यूपी में इन लोगों को खाली करनी होगी जमीन, सीएम योगी ने चेताया
योगी के निशाने पर माफिया
.png)
सीएम योगी ने प्रयागराज के भूमाफिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रयागराज में सैकड़ों एकड़ भूमि पर तमाम भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है। देर सवेर तो इसे खाली होना ही है। इससे पूर्व सीएम योगी के मंच पर चढ़ते जय श्री राम, हर हर महादेव, हर हर गंगा मैया, वंदे मातरम का भी उदघोष हुआ।
योगी के निशाने पर माफिया
क्यों बदल गए शहाबुद्दीन रजवी के सुर
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भू माफिया को भी निशाने पर लिया और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भू माफिया ने प्रयागराज में जो सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जाई है, उसे खाली करना ही पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कमला बहुगुणा ने बचपन से ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया। आठ साल की उम्र में ही उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए, जिसके कारण उन्हें ब्रिटिश पुलिस ने प्रताड़ित भी किया। जब उन्होंने घर में अपनी मां से शिकायत की तो मां ने उन्हें और मजबूत किया। मां बोलीं कि यह देश की आजादी के लिए संघर्ष का हिस्सा है और हमें इस तरह पिटाई की आदत डालनी होगी। तभी अंग्रेजों से हम अपने देश को आजादी दिला पाएंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ मेले में आए साधु.संतों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उनकी ख्वाहिश है कि महाकुंभ का मेला अमन और शांति के साथ अच्छे अंदाज में सम्पन्न हो। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रयागराज के मुसलमानों से अपील की कि वो खुशहाली और सद्भाव के लिए मोहल्लों और गांव से गुजरने वाले श्रद्धालुओं पर फूल वर्षा करके उनका स्वागत करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम भाईचारे का मजहब है। पैगम्बर इस्लाम ने प्यार और मोहब्बत की शिक्षा दी है। इसके साथ ही मौलाना ने कहा कि सीएम योगी ने महाकुंभ मेले के लिए बहुत शानदार व्यवस्थाएं की हैं। इसके लिए मौलाना ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुबारकबाद देते हुए कहा कि करोड़ों लोगों के लिए इंतजाम करना कोई मामूली बात नहीं है।