यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !
टेंडर खुलने से पहले सड़क बनकर तैयार हो गया है
शासन का स्पष्ट निर्देश है कि विकास योजनाओं में निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित किया जाए। टेंडर खुलने के बाद सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, लेकिन सिसवा क्षेत्र के हरखपुरा गांव में परफार्मेंस ग्रांट में स्वीकृत सड़क का टेंडर खुलने के पहले ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
टेंडर खुलने से पहले सड़क बनकर तैयार हो गया है।
यूपी के महाराजगंज में सिसवा क्षेत्र के हरखपुरा गांव में परफार्मेंस ग्रांट से रमाशंकर के खेत से आंबेडकर टोला होते हुए प्रधानमंत्री सड़क तक 548 मीटर लंबी सीसीरोड स्वीकृत है। यह सड़क 40 लाख 60 हजार 766 रूपया में बननी है। इसके अलावा फेरई के घर से नंदलाल के घर तक 1 लाख 46 हजार 484 रूपया से 59 मीटर सीसी सड़क के अलावा 12 लाख 57 हजार 851 रूपये से गांव के पूरब पोखरे का सुन्दरीकरण व 4 लाख 17 हजार रूपये की लागत से एक पीआईपी गेट का निर्माण होना है। बृजमनगंज नगर पंचायत के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकांश कार्य मनमाने ढंग से कराए जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण नगर पंचायत बृजमनगंज में हो रहे कार्यों व कार्य कराने के लिए निकाले जा रहे ई-टेंडरिंग से देखा जा सकता है। नगर पंचायत के वार्ड नं 12 शहीद स्मारक नगर में राजन मास्टर के घर से नहर पुल तक लगभग 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण करा लिया गया है। बावजूद इसके इसका टेंडर अभी ई- टेंडरिंग के माध्यम से 11 जनवरी को खुलना है, जो कि टेंडर के पोर्टल पर दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम दिया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक जिम्मेदार इस मामले का संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करते है। इसके संबंध में अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने हुए कार्य से अनभिज्ञता जाहिर कर पल्ला झाड़ लिया। साथ ही मामले को दिखवाने की बात कही है।नगर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य अब विवादों में
80 फीसदी तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सीडीओ अनुराज जैन का कहना है कि टेंडर खुलने से पहले निर्माण कार्य कराना अवैध है। 30 अगस्त को टेंडर खुलना है। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट में अगर टेंडर खुलने से पहले जो भी विकास कार्य कराए हुए मिलेंगे तो नियम पूर्वक उसे श्रमदान घोषित किया जाएगा। इसके लिए 13 जून 2024 को टेंडर प्रकाशित है। वह टेंडर अभी खुला नहीं है। तीस अगस्त को टेंडर खुलना है, लेकिन शिकायत है कि टेंडर खुलने के पहले ही हरखपुरा गांव में सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि अभी यह तय नहीं है कि टेंडर किसको मिलना है। आशंका इस बात की भी है कि कहीं टेंडर में गोलमाल तो नहीं है। इसी प्रकार दूसरा कार्य वार्ड नं दो बाल्मीकि नगर के खानपुर अपोलो अस्पताल से पशु चिकित्सालय तक इसकी भी लंबाई लगभग 100 मीटर सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जा चुका है।