यूपी में इस रूट पर 11 से 15 जनवरी तक रूट डायवर्जन
महाकुम्भ का शुभारंभ, भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन जारी
महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष यातायात डायवर्जन योजना लागू की है। यह डायवर्जन मेला क्षेत्र में सुगम, सुदृढ़ और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील किया है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग करें।
महाकुम्भ का शुभारंभ, भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन जारी
सीएम ने कहा कि महाकुम्भ केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि सनातन गौरव और गर्व का एक महाआयोजन है। एक महासमागम है। जिसको सनातन धर्म के गौरव और गरिमा को देखना हो तो वो कुम्भ का दर्शन करे, यहां आकर अवलोकन करे। जो लोग एक संकीर्ण दृष्टि से सनातन धर्म को देखते हैं, साम्प्रदायिक मतभेद, भेदभाव या छुआछूत के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं उन लोगों को आकर देखना चाहिए कि यहां पर न पंथ का भेद है, न जाति का भेद है, न छुआछूत है, न कोई लिंग का भेद है। पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी से महाकुम्भ का शुभारंभ होगा। वहीं दूसरे दिन 14 जनवरी मकर संक्रांति का स्नान पर्व होगा। मेला के पहले दो दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की संभावना है। इसलिए जिले के सभी प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन जारी किया गया है। यानि 11 जनवरी की सुबह आठ बजे से 15 जनवरी की सुबह आठ बजे तक प्रयागराज में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। रूट डायवर्जन का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानपुर से वाराणसी और बिहार की ओर डायवर्जन फतेहपुर-कानपुर से होकर रायबरेली-प्रतापगढ़-मुंगरा बादशाहपुर- मछलीशहर-जौनपुर जलालपुर-फूलपुर-बाबतपुर एयरपोर्ट मंगारी पलहीपट्टी चौबेपुर-राजवारी सैदपुर-चहनियां सकलडीहा-चंदौली- सैयदराजा होते हुए बिहार में भारी वाहन प्रवेश करेंगे और वापसी भी इसी मार्ग से करेंगे। वहीं फतेहपुर से रायबरेली-प्रतापगढ़ मुंगराबादशाहपुर मछलीशहर मडियाहूं- भदोही-औराई- कछवां राजातालाब अखरी बाईपास-नारायण बाईपास चंदौली-सैयदराजा- नौबतपुर होते हुए बिहार प्रवेश व वापसी होगी। यातायात व्यवस्था के लिए सीपी वाराणसी के अलावा फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर व चंदौली के पुलिस अधीक्षक को दायित्व सौंपा गया है।प्रयागराज में कुम्भवाणी का किया शुभारंभ
रीवा से नारीबारी से बाएं मोड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से बिल्ला पुल पार कर बिंदकी-चौडगरा- फतेहपुर, असनीपुल पारकर लालगंज, रायबरेली से लखनऊ भेजा और वापसी कराया जाएगा। पुलिस आयुक्त लखनऊ, डीसीपी यमुनानगर के अलावा रीवां, बांदा, फतेहपुर व रायबरेली के पुलिस अधीक्षक जिम्मेदारी निभाएंगे। कानपुर से फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिंदकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होते हुए बांदा की ओर वाहन भेजे जाएंगे। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी। यातायात व्यवस्था फतेहपुर व बांदा के पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे। रीवा (मध्य प्रदेश) के थाना मनगवां से हनुमना लालगंज होते हुए मिर्जापुर से औराई होकर वाराणसी जाएंगे और वापसी इसी मार्ग से होगी। यातायात व्यवस्था पुलिस आयुक्त वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, भदोही व रीवा के एसपी सुनिश्चित करेंगे। कौशाम्बी की ओर से आने वाले भारी वाहन कोखराज बाईपास से मोड दिए जाएंगे। वाहन बाईपास से सीधे हंडिया होते हुए वाराणसी की ओर रवाना होंगे। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी। इसके लिए एसपी कौशाम्बी और हंडिया में डीसीपी गंगानगर को जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के बहुत सारे लोगों का यहां पर आगमन शुरू हो चुका है। वो आस्था की डुबकी लगाकर आध्यात्म की गहराइयों को समझने का प्रयास करना चाहते हैं। यह अद्भुत क्षण है और इस अद्भुत क्षण को प्रसार भारती ने कुम्भवाणी के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। पूरे दिन भर के कुम्भ के कार्यक्रमों को न सिर्फ आंखों देखा हाल के माध्यम से बल्कि महाकुम्भ के आयोजन के साथ जुड़े हुए हमारे धार्मिक उद्धरणों को भी दूर दराज के गांवों में प्रसारित करने का काम कुम्भवाणी करेगा।