यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट
गोरखपुर से महाकुंभ मेला के दौरान चलने वाली सभी ट्रेनें अब गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 से संचालित की जाएंगी

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, महाकुंभ 2025 में संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद समाचार आया है। रेलवे प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम के तहत रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से प्रयागराज के रामबाग और झूसी के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इस संदर्भ में, गोरखपुर से रामबाग के लिए 2 विशेष ट्रेनें और झूसी के लिए 5 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।
गोरखपुर से महाकुंभ मेला के दौरान चलने वाली सभी ट्रेनें अब गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 से संचालित की जाएंगी। जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, गोरखपुर जंक्शन पर अतिरिक्त विश्रामालय, होल्डिंग एरिया और टिकट काउंटर खोले जाने की योजना बनाई गई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर, गोमतीनगर, भटनी, छपरा, थावे, कासगंज, काठगोदाम, मऊ, दोहरीघाट और बनारस जैसे प्रमुख स्टेशनों से 150 विशेष महाकुंभ मेला ट्रेनें संचालित करने की तैयारी कर ली है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों में सामान्य द्वितीय वर्ग और शयनयान वर्ग के 14-14 कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर के मार्ग से गोमतीनगर से झूसी के मध्य में 27 और 28 जनवरी को महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। महाकुंभ के आयोजन के दौरान कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
- ट्रेन नंबर:- 05177 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 12, 13, 14, 27 व 28 जनवरी और 02, 11 व 25 फरवरी को गोरखपुर से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 1:00 बजे झूसी पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05178 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 13, 14, 15 व 29 जनवरी और 03, 12 व 26 फरवरी को झूसी से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए रात 10:55 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05179 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 12, 13, 14, 27, 28, 29 व 30 जनवरी और 02, 11, व 25 फरवरी को गोरखपुर से सुबह 10:30 बजे संचालित होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए शाम 7:50 बजे झूसी पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05180 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 12, 13, 14, 27, 28, 29 व 30 जनवरी और 02, 11, 25 फरवरी को झूसी से रात 11:00 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05183 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 28, 29 व 30 जनवरी को गोरखपुर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दोपहर 2:30 बजे झूसी पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05184 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 व 30 जनवरी को झूसी से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया से होते हुए रात में 3:00 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05187 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 27, 28 व 29 जनवरी को गोरखपुर से शाम 6:00 बजे प्रस्थान होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 2:45 बजे झूसी पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर:- 05188 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 व 30 जनवरी को झूसी से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए शाम 4:00 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05193 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 28 व 29 जनवरी को गोरखपुर से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे झूसी पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05194 झूसी-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल 28, एवं 29 जनवरी को झूसी से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए रात 9:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर:- 05185 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्लीपर12, 13, 14, 25, 26, 27 व 28 जनवरी और 2, 11 व 25 फरवरी को गोरखपुर से रात 8:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस के रास्ते अगले दिन सुबह 5:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पेशल 13, 14, 15, 26, 27, 28 व 29 जनवरी और 3, 12, व 26 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 8.30 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए शाम 6:00 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05175 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 27, 28 व 29 जनवरी को गोरखपुर से रात 10:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए अगले दिन सुबह 7:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर:- 05176 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 व 30 जनवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 11.45 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया से होते हुए रात 9:05 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।