यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ

प्रयागराज से आज पहली बार शुरू होगी रिंग रेल सेवा

यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ
UP NEWS (2)

महाकुंभ के दौरान तीर्थराज के नजदीकी धार्मिक स्थलों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले आने और स्नान के बाद उन्हें वापस घर पहुंचाने के लिए रिंग रेल सेवा आज से शुरू हो जाएगी। अयोध्या, काशी, चित्रकूट, झांसी जैसे विशिष्ट शहरों के लिए यह सुविधा 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध होगी। 

प्रयागराज से आज पहली बार शुरू होगी रिंग रेल सेवा

×
रिंग रेल प्रयाग स्टेशन से चलेगी, अयोध्या से वाराणसी होते हुए वापस प्रयाग आएगी। प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन संख्या 04111 सुबह छह बजे रवाना होगी, सुबह 8.10 बजे बनारसए दोपहर 2.00 बजे अयोध्या व शाम 6.50 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। महाकुंभ पर प्रयागराज से पहली बार रेलवे की रिंग रेल सेवा की होने जा रही है। इस दौरान प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या होते हुए ट्रेन चलाई जाएगी, जो शाम को प्रयागराज लौट आएगी। इसी तरह एक अन्य ट्रेन प्रयागराज से अयोध्या, वाराणसी होते हुए वापस प्रयागराज आएगी। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी भी जा सकते हैं। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे यह रिंग रेल सेवा संचालित करने जा रहा है। 28 फरवरी तक इसका संचालन होगा। वहीं, ग्वालियर से 01806 रात 8रू10 बजे 18, 23 जनवरी, छह, 13, 20 और 27 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन शनीचरा, मालनपुर, भिंड, इटावा, पनकी धाम, गोविंदपुरी, फतेहपुर होते हुए सुबह 6रू40 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 01808 की रवानगी प्रयागराज जंक्शन से 17, 27 जनवरी, सात, 14, 21 और 28 फरवरी की सुबह 6ः45 बजे होगी, जो नैनी, शंकरगढ़, चित्रकूट, झांसी होते हुए शाम 5रू10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। रिंग रेल सेवा प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडल के जिलों से भी चलाई जाएंगी। गोविंदपुरी को महाकुंभ के दौरान मुख्य केंद्र बनाया जाएगा। इससे यहां से आसानी से यात्री ट्रेन पकड़ सकेंगे। दिन में दो बार ट्रेन चलने से लोगों को महाकुंभ पहुंचने में बहुत आसानी होगी। बनारस, अयोध्या के लिए जहां सामान्य श्रेणी के कोच वाली रिंग रेल का संचालन होगा तो वहीं ग्वालियर और झांसी के लिए रेलवे स्लीपर कोच से युक्त आरक्षित रिंग रेल संचालित करेगा। वीरागंना लक्ष्मी बाई झांसी से ट्रेन नंबर 01805 की रवानगी 15, 22 जनवरी, पांच, 12, 19, 26 फरवरी की सुबह नौ बजे होगी जो ओरछा, मऊरानीपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर आदि स्टेशन रुकते हुए शाम 4रू55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। वापसी में प्रयागराज से 01807 की रवानगी शाम 5ः05 बजे होगी जो मनौरी, भरवारी, फतेहपुर, बिंदकी रोड, गोविंदपुरी, पुखरायां, कालपी, उरई होते हुए रात दो बजे झांसी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !

मार्गों पर सुरक्षा कवच

कुंभ को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी उत्साह चरम पर हैण् गंगा यमुना व सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए नेपाल के श्रद्धालु प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महाराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन संख्या 04111 सुबह छह बजे रवाना होगी, जो प्रयागराज रामबाग, झूंसी, हंडिया होते हुए सुबह 8रू10 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से भदोही, जंघई, जाफराबाद, जौनपुर, अकबरपुर होते हुए रिंग रेल दोपहर दो बजे अयोध्या स्टेशन पहुचेगी। वहां से अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ होते हुए रिंग रेल शाम 6ः50 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। इसी तरह एक दूसरी रिंग रेल संख्या 04113 प्रयागराज जंक्शन से शाम 5ः30 बजे चलकर शाम 7ः40 बजे बनारस, रात दो बजे अयोध्या व सुबह 7ः45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है। इसी तरह सुबह 6ः30 बजे प्रयागराज जंक्शन से अयोध्या के लिए रिंग रेल संख्या 04112 रवाना होगी। जो सुबह 10रू50 बजे अयोध्या, शाम पांच बजे बनारस और रात नौ बजे वापस प्रयागराज पहुंच जाएगी। प्रयागराज से अयोध्या के लिए एक अन्य रिंग रेल संख्या 04114 की रवानगी शाम 5ः45 बजे होगी, जो रात 10ः05 बजे अयोध्या, सुबह 4:15 बजे बनारस और सुबह आठ बजे वापस प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। 28 से 30 जनवरी के बीच इन चारों रिंग रेल सेवा का संचालन नहीं होगा। इसमें सभी सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस वजह से इसमें आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। महाकुंभ मेले की सुरक्षा के तहत पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी निगरानी कर रही है, पांटून पुलों और मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट की रेल लाइन पर काम में तेजी, बढ़ेगी व्यापार की रफ्तार रोजगार में होगी आसानी

On

ताजा खबरें

यूपी में बनेगा 70 मीटर लंबा फ़ोर लेन फ्लाईओवर, भेजा गया प्रस्ताव
यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट
यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ
यूपी में इन 150 गाँव को जाने वाली इन 6 सड़कों का होगा कायाकल्प
यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !
यूपी के इस जिले में रिंग रोड के निर्माण की तैयारी तेज, 300 करोड़ रुपए जारी
यूपी के इस जिले में बना अस्थायी रोडवेज, यात्रियों को मिलेगी राहत
यूपी में इन लोगों को खाली करनी होगी जमीन, सीएम योगी ने चेताया
यूपी में 20 हजार लोगों का कटा बिजली का कनेक्शन, ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू
Aaj Ka Rashifal 12 January 2025: कन्या, मिथुन, वृश्चिक, कुंभ, तुला, सिंह,कर्क, वृषभ,मकर, मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल