यूपी में बनेगा 70 मीटर लंबा फ़ोर लेन फ्लाईओवर, भेजा गया प्रस्ताव
फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है, नए बनाए जा रहे फ्लाई ओवर
.png)
राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लूलू मॉल इन दिनों प्रदेश भर के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी लाइनों के चलते अब लोग लूलू मॉल आने से पहले अपने वाहन के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के बारे में सोचने लगे हैं जिससे वे जाम का हिस्सा न बनें। अब लूलू मॉल के सामने ही स्टॉपेज बनाने की भी तैयारी हो रही है, जिससे यात्रियों को और ज्यादा सहूलियत मिलेगी।
फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है, नए बनाए जा रहे फ्लाई ओवर
यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
लखनऊ करीब 45 लाख की आबादी वाले शहर की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। इस वजह से आए दिन शहर की सड़कें जाम में घिरी रहती है। जिस वजह से लोगों को आवागमन में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए शहर के अधिकांश चौराहों पर फ्लाईओवर तैयार किए जा रहे हैं। इसकी डिजाइन व प्रस्ताव बनाकर शासन को अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है। इसके निर्माण में करीब ढाई करोड़ खर्च होंगे। इसके बनने से निलमथा व छावनी का एक बड़ा क्षेत्र भी सीधे शहीद पथ से जुड़ जाएगा। इसी तरह भविष्य में लखनऊ विकास प्राधिकरण एक फ्लाईओवर जी 20 रोड से शालीमार वन वर्ल्ड की ओर बनाएगा। चार लेन का फ्लाईओवर मेदांता अस्पताल के पास से शुरू होगा और दूसरी ओर निलमथा जाने वाली रोड तक जाएगा। अमूमन लोग स्टेडियम, माल, मेदांता अस्पताल जब आते हैं तो सर्विस लेन पर उतरने के बाद यू टर्न होकर शहीद पथ पर चढ़ना पड़ता है। अब शहीद पथ पर चढ़ने के दो विकल्प होंगे। पहला वह अंडर पास का प्रयोग कर सकेंगे और दूसरा फ्लाईओवर का। यही नहीं, इससे शहीद पथ पर चलने वाले 25 हजार वाहनों का लोड भी विभाजित होगा। वर्तमान में अंडर पास पर लंबा जाम लग जाता है और वीआइपी मूवमेंट भी प्रभावित होता है। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि शहीद पथ पर प्रस्तावित चार लेन फ्लाईओवर के जरिए लोग दाएं व बाएं आ जा सकेंगे।