यूपी की डबल डेकर बस में मिलती है यह सुविधाये, किराया 12 रुपए से शुरू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ को एक एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का तोहफा दिया। लखनऊ की सड़कों पर जब डबल डेकर बस उतरी तो लोग देखते रह गए। पहले दिन रविवार को सफर करने सेल्फी लेने और वीडियो बनाने वालों की भीड़ लग गई। यात्रियों ने कहा. बस बहुत ही अच्छी है। इसमें सफर करना आराम दायक है। सिटी बस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रविवार को बस का ट्रायल रन था।
सार्वजनिक अवकाश भी था। इसलिए यात्रियों की संख्या कम थी। सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होगा और बस का कॉमर्शियल रन शुरू होगा। इससे बस में सफर करने वाले यात्रियों के संख्या काफी ज्यादा होगी। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की थी। इस दौरान यात्रियों से बस के फीचर्स, लुक, कंफर्ट और सुविधा के बारे में बातचीत की। एयरपोर्ट से निकलकर बस करीब 2 बजकर 20 मिनट पर कमता बस अड्डे पर पहुंची।बस की पहली ट्रिप में 34 और दूसरी ट्रिप में 35 यात्रियों ने सफर किया। दिन में कुल चार ट्रिप में 144 यात्रियों ने बस से यात्रा की। लुलु माल और उतरेठिया के पास सिटी ट्रांसपोर्ट बस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बस की चेकिंग भी की। बस ने पहले दिन कुल 4148 रुपए की कमाई की। बस कुल 106 किलोमीटर तक चली। बस के गेट सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से खुलते और बंद होते हैं। ड्राइवर के पास में इसका कंट्रोल है। गेट खुलने पर बस न्यूट्रल हो जाती है।
बस में लगे हुए हैं रोड साइड कवर भी होगा। बस में डिजिटल डैशबोर्ड लगा हुआ है। लग्जरी कंफर्ट सीटें हैं। सुबह 7 बजे से 8 बजे तक बस का संचालन बस का संचालन कमता से एयरपोर्ट तक किया जाएगा। सुबह 7 बजे से 8 बजे तक बस चलेगी। दिन में 8 फेरे लगाएगी। बस में एमएसटी बनवाने पर महिलाओं को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। वन यूपी वन कार्ड डिजिटल पेमेंट करने पर यात्रियों को 10 फीसदी की छूट मिलेगी। शनिवार सुबह के समय में महिलाओं को लखनऊ दर्शन फ्री में कराया जाएगा।
बस का न्यूनतम किराया 12 और अधिकतम किराया 45 रुपए है। चालक रामजश यादव ने बताया कि यह बस जनहित के लिए चलाई गई है। ताकि लोगों को दिक्कत न हो। किराया भी कम ही है। 12 रुपए से लेकर 45 रुपए तक बस का किराया है। बस में चार्जर, सीट, हेल्पलाइन नंबर, डैशबोर्ड, हाइट अधिक है। इसको चलाना काफी अच्छा है। जो सवारी बस से यात्रा कर रहे हैं। वह बस की तारीफ कर रहे हैं।