यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
धार्मिक नगरी वाराणसी से लखनऊ के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा। यूपी में वाराणसी से लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से जिले के यात्रियों को राजधानी लखनऊ और धार्मिक नगरी वाराणसी तक की यात्रा आसान हो जाएगी। अब यह ट्रेन नियमित चलने लगेगी। ऐसे में वाराणसी से लखनऊ पहुंचने में कम समय लगेंगे। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वंदे भारत ट्रेन का वाराणसी से लखनऊ तक ट्रायल रन पूरा किया जायेगा।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन दिसंबर से चलाई जाएगी। फिलहाल अभी यह तय नहीं हुआ कि कब से ट्रेन का संचालन होगा, लेकिन इस नई सेवा के लिए स्टेशन पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। लंबे समय से प्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर में वाराणसी से लखनऊ के बीच चलेगी। इस महत्वपूर्ण रेल सेवा के जनपद से होकर गुजरने से यहां के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने ट्रेन परिचालन की तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि इसे समय पर शुरू किया जा सके। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन यात्रियों को वाराणसी और लखनऊ के बीच तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कराएगी।