यूपी के इस जिले में दो ट्रेन आई आमने सामने, 50 मीटर पहले रुकी ट्रेन
छठ महापर्व के दिन वाराणसी में बड़ा ट्रेन हादसा होने से थम गया। लोको पायलट की सूझबूझ से दो ट्रेनों की टक्कर बाल-बाल बच गई है। इसकी सूचना अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया। एडीआरएम ने जांच के लिए संबंधित विभागों की टीम गठित कर दी है। समित जल्द ही अगला लेख रिपोर्ट देगी। स्वतंत्रता सेनानी तक पहुंचने से पहले ही अपनी गाड़ी को रोक लिया।
इसी बची प्लेटफार्म नंबर तीन से बिलासपुर-अयोध्या धाम स्पेशल को रवाना कर दिया गया। जब यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन के यार्ड के करीब पहुंची तो उसके चालक ने देखा कि आगे उसी लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का पिछड़ा हिस्सा है। इसके बाद जरूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद दोनों ट्रेनों को रवाना कर दिया गया। मामले की जांच का आदेश भी दे दिया गया है। एडीआरएम ने सम्बंधित विभागों की जांच समिति की गठित कर दी है। यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी।
बताया जाता है कि नई दिल्ली से जयनगर की तरफ जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन के यार्ड में चेन पुलिंग के कारण फॉलिंग मार्क पर खड़ी हो गई। इससे उसका पिछला हिस्सा क्रासिंग के पार ही रुक गया। पिछले कुछ समय में ट्रेनों की टक्कर के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा ही मामला गुरुवार को लोक आस्था के पर्व पर वाराणसी में बचा है। वाराणसी जंक्शन और बनारस रेलवे स्टेशन के बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और त्योहार स्पेशल ट्रेन की टक्कर बची है।