यूपी में इन 4 जिलो को जल्द मिलेगी यह बड़ी योजना, जानिए पूरा प्लान
योगी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत किफायती आवास निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आदेश दिया है। लोगों को आर्थिक सहायता और अनुदान मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों और विधवा महिलाओं को विशेष लाभ के साथ सस्ते घर का सपना साकार होगा।
योगी सरकार का बड़ा फैसला
यूपी के लोगों को जल्द सस्ते में मिलेगा अपना घर
मुख्यमंत्री ने बड़े शहरों की तरह छोटे शहरों का सुनियोजित विकास कराने और भवन निर्माण के मानक तैयार करने के दिए हैं। इसी कड़ी में आवास विभाग भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तैयार करने जा रहा है। इस उपविधि को उन सभी शहरों में लागू किया जाएगा, जहां पर विकास प्राधिकरण नहीं हैं। यानी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत वाले शहरों में इसे लागू किया जाएगा। योगी सरकार शहरों में लोगों की जरूरतों के आधार पर अब बड़ी आवासीय योजनाएं लाने के लिए विकास प्राधिकरणों को मदद करने जा रही है। इसके सरकार ने प्लान तैयार किया है। पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहरों में योजनाएं लाई जाएंगी। इसके लिए विकास प्राधिकरणों को भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाते हुए शासन को उपलब्ध कराना होगा। जमीन मिलने की राह आसान होने पर शासन स्तर से विकास प्राधिकरणों को मदद दी जाएगी। प्रदेश के अधिकतर विकास प्राधिकरणों के पास भूमि बैंक समाप्त हो रहा है। आवास विभाग विकास प्राधिकरणों को जमीन लेने के लिए पैसे दे रहा है। इन पैसों को विकास प्राधिकरणों को योजनाओं से होने वाली आय से वापस करना होगा। अभी तक छोटी-छोटी योजनाओं के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। उच्च स्तर पर सहमति बनी है कि बड़े शहरों में अगर भूमि की व्यवस्था हो जाती है तो उन्हें पैसे दिया जाए।