यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन

यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन
Namo Bharat train (1)

मोदी सरकार 3.0 के पहले आम बजट में उत्तर प्रदेश को रेल नेटवर्क में नए दौर में प्रवेश दिलाने का ऐतिहासिक ऐलान किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यूपी को रेल परियोजनाओं के लिए करोड़ रुपये की बड़ी राशि आवंटित होने की जानकारी दी। इस ऐतिहासिक निवेश के साथ प्रदेश में नई ट्रेनों के संचालन से लेकर ट्रैक के आधुनिकीकरण तक कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

LUCKNOW-KANPUR की मिट जाएगी दूरियां

इस बजट में लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर के बीच नमो भारत ट्रेन की शुरुआत, साथ ही ट्रैक को कवच सुरक्षा प्रणाली से लैस किए जाने जैसी प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया गया है। यह पूरी प्रक्रिया यूपी में रेल के बुनियादी ढांचे को एक नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है। छोटी दूरियों के बीच जल्द ही नमो भारत ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। इन ट्रेनों का स्टापेज सभी प्रमुख स्टेशनों पर होगा और इनमें एसी बोगियां भी लगाई जाएंगी। रेलवे इसके लिए जोरशोर से तैयारियां कर रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को पत्रकारों से वर्चुअल संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश की प्रस्तावित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेल मंत्री ने बताया कि कई मामलों में भारतीय रेलवे आस्ट्रेलिया और स्विटजरलैंड से भी तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना वर्ष 2023 में शुरू हुई और इस पर तेजी से काम हुआ। सिडनी में ऐसी ही परियोजना के लिए आठ वर्ष का समय रखा गया है। इसी तरह कवच प्रणाली पर भी काफी तेज काम हुआ। छह वर्षों में इसे पूरे रेल नेटवर्क में लागू कर दिया जाएगा। उप्र में कवच प्रणाली 4800 किमी रेल नेटवर्क पर काम कर रही है।

शुरू होगी ये High Speed Train

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 5.200 किलोमीटर का नया रेलवे ट्रैक बिछाया गया है, जो पूरे स्विट्जरलैंड और बेल्जियम के रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई से भी अधिक है। इन परियोजनाओं में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा हैए खासकर कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना में आने वाली अड़चनों को दूर करने में उनकी भूमिका को सराहा गया है। रेल मंत्री ने कहा, डबल इंजन की सरकार उप्र के रेल नेटवर्क का कायाकल्प करने के लिए कटिबद्ध है। इसमें राज्य सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। बताया कि कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण में स्थानीय स्तर कुछ बाधाएं आ रही थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को फोन पर बताया तो यह काम भी आननफानन हो गया। उन्होंने बताया कि 19,858 करोड़ का बजट उत्तर प्रदेश के लिए रखा गया है। इतना ही नहीं, 1.04 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी प्रदेश में किया जा रहा है। दोहरी, तिहरी लाइनों और अमृत भारत स्टेशनों का विकास भी तेजी से किया जा रहा है।

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

यूपी से जुडने वाला इस रूट का होगा विस्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दूरी होगी कम
लखनऊ कानपुर के बीच हवा में चलेंगी बस!
यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा पुल, देखें रूट
यूपी में इन चार एक्सप्रेस वे का बढ़ेगा 5 फ़ीसदी टोल
यूपी के इस जिले में शुरू हुआ बिजली खंबों की शिफ्टिंग
भारतीय बस्ती के संस्थापक दिनेश चंद्र पाण्डेय का निधन
योगी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
लखनऊ के इस रिंग रोड से जुड़ेंगे यूपी के के यह 7 जिलो के हाईवे
यूपी के इस जिले में 44 करोड़ रुपए से बनेगा 528 बेड का नया हॉस्टल
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे को जल्द शुरू करने की कोशिश जारी