यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन
मोदी सरकार 3.0 के पहले आम बजट में उत्तर प्रदेश को रेल नेटवर्क में नए दौर में प्रवेश दिलाने का ऐतिहासिक ऐलान किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यूपी को रेल परियोजनाओं के लिए करोड़ रुपये की बड़ी राशि आवंटित होने की जानकारी दी। इस ऐतिहासिक निवेश के साथ प्रदेश में नई ट्रेनों के संचालन से लेकर ट्रैक के आधुनिकीकरण तक कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।
LUCKNOW-KANPUR की मिट जाएगी दूरियां
शुरू होगी ये High Speed Train
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 5.200 किलोमीटर का नया रेलवे ट्रैक बिछाया गया है, जो पूरे स्विट्जरलैंड और बेल्जियम के रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई से भी अधिक है। इन परियोजनाओं में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा हैए खासकर कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना में आने वाली अड़चनों को दूर करने में उनकी भूमिका को सराहा गया है। रेल मंत्री ने कहा, डबल इंजन की सरकार उप्र के रेल नेटवर्क का कायाकल्प करने के लिए कटिबद्ध है। इसमें राज्य सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। बताया कि कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण में स्थानीय स्तर कुछ बाधाएं आ रही थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को फोन पर बताया तो यह काम भी आननफानन हो गया। उन्होंने बताया कि 19,858 करोड़ का बजट उत्तर प्रदेश के लिए रखा गया है। इतना ही नहीं, 1.04 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी प्रदेश में किया जा रहा है। दोहरी, तिहरी लाइनों और अमृत भारत स्टेशनों का विकास भी तेजी से किया जा रहा है।