यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी

यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी
24 Kosi Parikrama (1)

परिक्रमा मार्ग के अंतर्गत पड़ने वाली समाधियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से कहा परिक्रमा मार्ग की नापतौल कराई जाए। नरोत्तम सराय और जालब सराय के पास चौराहे का सौंदर्यीकरण और तीर्थ मार्ग के स्थान व मार्ग को लेकर पिलर, फ्लैक्स बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।

चौबीस कोसीय परिक्रमा मार्ग पर लगेंगे संकेतांक

यह परिक्रमा संभल के वंश गोपाल तीर्थ से प्रारंभ हुई. इस 24 कोसीय परिक्रमा का शुभारंभ संभल के डॉ राजेंद्र पेंसिया और कृष्ण कुमार विश्नोई ने किया. संभल जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि इस परिक्रमा मार्ग में सभी अधिकारियों ने पदयात्रा की. करीब 11 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों को रास्ते में ही छोड़ दिया था. सब ने पैदल ही संभल की परिक्रमा की। बता दें कि पुराणों के अनुसार इसी वंश गोपाल तीर्थ पर कदंब का वृक्ष है, जहां मान्यता है कि 5000 साल पहले भगवान श्री कृष्णा जी ने रुक्मणी जी के साथ यहां आकर रात्रि विश्राम किया था। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल में एक शिकायत आई थी. इसमें बताया गया था कि 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग है. यह संभल माहात्म्य में लिखा हुआ है कि यह कुल 24 कोस का है, लेकिन वर्तमान में 48 किलोमीटर की शेष है. रास्ते में होने वाली दुश्वारियां समझने के लिए वंश गोपाल मंदिर से परिक्रमा शुरू की गयी. सात-आठ गांव हम पैदल चले और लगभग 11 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. यह भोलेश्वर पुलिस चौकी पर पूर्ण हुई। उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 कूपों के प्रस्ताव तैयार है और 3 तीर्थों के प्रस्ताव भी वंदन योजना के तहत शासन को भेजे जाएंगे. भद्रिका आश्रम , मृत्युंजय महातीर्थ का प्रस्ताव भी बना रहे है. शंख माधव तीर्थ पर गेट और बाउंड्री बनाने व पाप मोचन तीर्थ का प्रस्ताव भी वंदन योजना के तहत बना रहे हैं. इसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा. इन सभी ऐतिहासिक स्थलों की सौंदर्य करण पर लगभग 5 करोड़ से अधिक की लागत आ सकती है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर अब नहीं लगेंगा जाम, रिंग रोड को शासन ने दी स्वीकृति

प्रशासन ने शुरू की खोज अन्य व्यवस्थाएं भी जल्द

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक संभल जिले के 68 तीर्थों और 19 कूपों की परिक्रमा के लिए हर साल दीपावली के अगले दिन बड़ी संख्या में देश-प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. यह परिक्रमा उत्सव दो दिन तक मनाया जाता है. इसके साथ ही पिछले साल से हर माह के पहले रविवार को भी 24 कोसीय परिक्रमा शुरू की गई है. संभल 24 कोसीय परिक्रमा समिति के अध्यक्ष राज शर्मा ने बताया कि जिले के तीर्थों के सार-संभाल और उन्हें पुनर्जीवित करने के मकसद से यह परंपरा शुरू की गई है। संभल जिला प्रशासन शहर को धार्मिक और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है. इस क्रम में अब यहां के 24 कोसी परिक्रमा मार्ग को फिर से उसके मूल स्वरूप में लौटाने की तैयारी है. करीब 72 किलोमीटर के परिक्रमा मार्ग में से वर्तमान में 48 किलोमीटर का रास्ता ही बचा है. इसको जानने-समझने के लिए डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया, एसपी और अन्य अधिकारियों ने 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर 11 किलोमीटर की पदयात्रा की. संभल में 68 तीर्थ और 19 कूप हैं प्रशासन ने 41 तीर्थ और सभी 19 कूप खोज लिए हैं. इसके अलावा यहां 9 संरक्षित स्थल भी हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा मार्ग में जो भी अवरोध आए, उनके बारे में चर्चा की गयी. जहां रोड बननी है या लाइटिंग होनी है इसको लेकर बात की गयी. हमारे 22 नलकूप भी रास्ते में आते हैं. उन नलकूपों को अच्छे रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. परिक्रमा मार्ग में वंश गोपाल तीर्थ का बोर्ड डैमेज मिला. इसकी शिकायत मिली थी कि दो जगह पर बोर्ड को तोड़ा गया है. दोनों ही जगह पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गये हैं. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन 4 जिलो को जल्द मिलेगी यह बड़ी योजना, जानिए पूरा प्लान

On

ताजा खबरें

यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, मार्च के पहले सप्ताह से इस रूट होकर चलेगी ट्रेन
यूपी सरकार ने इन लोगों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों रुपए से बनेंगी यह 26 सड़के
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025: कर्क, सिंह, मिथुन,कुंभ, वृश्चिक,मेष, तुला,मीन, वृषभ, कन्या, धनु, मकर का आज का राशिफल
यूपी के यह जिला फार्मर रजिस्ट्री में दूसरे नंबर पर, 3.15 लाख किसानों ने कराया पंजीयन
यूपी के गोरखपुर से इन रूट पर बढ़ेंगी ट्रेन, यह स्टेशन बन रहे टर्मिनल
यूपी के इस जिले में पीएम आवास योजना के लिए 16 हजार ग्रामीणों का सर्वे
यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म
यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट
यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी
यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन