यूपी में महँगा हुआ ट्रेन का सफर! देखें कितना बढ़ा किराया

यूपी में महँगा हुआ ट्रेन का सफर! देखें कितना बढ़ा किराया
यूपी में महँगा हुआ ट्रेन का सफर! देखें कितना बढ़ा किराया

उत्तर प्रदेश: अगर आप मुरादाबाद से दिल्ली या दूसरे शहरों की यात्रा एसी कोच में करते हैं, तो अब आपको थोड़ा अधिक टिकट प्राइस चुकानी पड़ेगी. रेलवे ने एसी और स्लीपर कोच में सफर करने वालों के किराए में हल्की बढ़ोतरी की है.

रेलवे अधिकारी आदित्य गुप्ता ने इस विषय पर जानकारी दी है कि "यह परिवर्तन पूरे देश में लागू होंगे. सभी रेलवे मंडलों को यह नियम समान रूप से अपनाना होगा. किसी को अलग से आदेश नहीं दिया गया है."

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

अब थर्ड एसी में मुरादाबाद से दिल्ली जाने का टिकट प्राइस 3.3 रुपये बढ़ाकर 558.3 रुपये कर दिया गया है. पहले यह 555 रुपये था. कुछ ट्रेनों में पहले यह 505 रुपये था, जो अब 508.3 रुपये होगा. रेलवे ने यह बढ़ोतरी दूरी के हिसाब से तय की है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद से दिल्ली की दूरी लगभग 165 किलोमीटर है. इसके मुताबिक एसी टिकट पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर का बढ़ोतरी किया गया है. इसी तरह, मुरादाबाद से लखनऊ की दूरी 325 किलोमीटर है. अब वहां के लिए थर्ड एसी का किराया 6.5 रुपये बढ़ गया है. उदाहरण के तौर पर, शहीद एक्सप्रेस में पहले थर्ड एसी का किराया 585 रुपये था, जो अब बढ़कर 591.5 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर हाईवे होगा चौड़ा, गाड़ियो को मिली रफ़्तार

परंतु जनरल टिकट वालों के लिए राहत की खबर है. 500 किलोमीटर तक की दूरी पर जनरल टिकट के किराए में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. लेकिन 500 से 1500 किलोमीटर तक के सफर पर 5 रुपये, और 1500 से 2500 किलोमीटर तक पर 10 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी थोड़ी बढ़ोतरी का सामना करना होगा. अब स्लीपर में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से अधिक टिकट प्राइस देना होगा.

यह भी पढ़ें: बिना नियम चल रहे थे स्कूल वाहन, बाराबंकी में 2 वाहन सीज, 8 पर कार्रवाई

On