यूपी के इस ज़िले में जल्द तैयार हो जाएगा जिले का पहला फ्लाइओवर

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज के रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में विशेष परियोजना शुरू की जा रही है. प्रयागराज में पहला रेल फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, और इसे अगले साल माघ मेले से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह फ्लाईओवर शहर में ट्रेनों की आवाजाही को आसान और तेज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उत्तर मध्य रेलवे की इस परियोजना के अंतर्गत, सूबेदारगंज स्टेशन पर लगभग 3 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है.
यह फ्लाईओवर बमरौली और जंक्शन के बीच बिछाई जा रही चौथी रेलवे लाइन का हिस्सा है. कुल 112 पिलर पर खड़ा हो रहा यह फ्लाईओवर, सुबेदारगंज स्टेशन के पास से शुरू होकर सुलेमसराय की ओर निर्मित हो रहा है. यह दिल्ली-हावड़ा रेललाइन को पार करते हुए बमरौली स्टेशन से पहले समाप्त होगा.
फ्लाईओवर का लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है. महाकुंभ के कारण करीब 5 महीने तक निर्माण कार्य रुका रहा, परंतु अब यह प्रोजेक्ट फिर से तेजी पकड़ चुका है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2025 तक यह फ्लाईओवर पूरी तरह तैयार हो जाएगा.
इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 493 करोड़ रुपये है, यह सड़क और रेलवे दोनों के ऊपर से होकर गुजरेगा. इसके निर्मित हो जाने से प्रयागराज जंक्शन पर ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा. विशेष रूप से रामबाग और प्रयाग से कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को आउटर पर रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे ट्रेनों की समयबद्धता में भी सुधार आएगा.
यह फ्लाईओवर ‘मिशन रफ्तार’ प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके अंतर्गत रेलवे नेटवर्क को तेज और सुगम बनाना है. परियोजना से जुड़े अधिकारी इसे समय पर और बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा करने में जुटे हुए हैं, जिससे माघ मेले में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.