UP: बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी जींस फैक्ट्री, DM की टीम ने मारा छापा

UP: बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी जींस फैक्ट्री, DM की टीम ने मारा छापा
Uttar Pradesh News

यूपी में जिला प्रशासन ने गठित टीमों द्वारा अवैध जींस रंगाई फैक्ट्री पर छापा मारा है. जिसमें कपड़ों की अवैध रंगाई फैक्ट्री का पता चला है. जिला प्रशासन ने देखा कि यह यूनिट बिना किसी वैध पंजीकरण के चल रहा तथा इनमें से अधिकांश जींस और कपड़ों की रंगाई से जुड़ी हुई थी.

पर्यावरण तथा सुरक्षा उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अवैध जींस कारखाने पर औचक निरीक्षण करने के साथ-साथ छापा मारा गया है यह फैसला जिला अधिकारी द्वारा गठित टीमों द्वारा किया गया है. इस दौरान मौके पर मौजूद यह भी देखा गया है कि इस कारखाने का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं, लेकिन मौके पर मौजूद लोग नहीं दिखा पाए रजिस्ट्रेशन को इसलिए यह फैसला जिला प्रशासन ने ले लिया है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या से रास्ता बंद, लोगों को हो रही परेशानी

जिसमें बिजली की सप्लाई को काट दिया गया है जनरेटर को सील कर दिया गया है यह पूरा मामला थाना हयात नगर क्षेत्र के कस्बा सरायतरीन का बताया जा रहा है. जिलाधिकारी के अगुवाई में एक संयुक्त जांच टीम को गठित किया गया है तथा उनके बिजली पानी के कनेक्शन को काटने का दिशा निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के यह बस अड्डे होंगे हाईटेक, यात्रियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा

स्थानीय प्रतिक्रिया और असर

इन फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नालियों में बहाया जा रहा था जिससे न केवल पर्यावरण दूषित हो रहा था अपितु समुदाय के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बन गया था. प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऐसे अवैध उद्योगों के खिलाफ पहले से भी चेतावनी और अलर्ट जारी किया गया था लेकिन अनुपालन न होने पर प्रशासन है यह सख्त कदम उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बंद रहेगा यह पुल, जाने क्या है वैकल्पिक रास्ता

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कई तो बिजली और पानी का कनेक्शन लेकर फिर से फैक्ट्री चल रहे थे प्रशासन ने साफ कहा है कि कोई भी ऐसे कार्य नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. आसपास के हितधारियो से मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है तथा भविष्य में निगरानी बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले में जल्द तैयार हो जाएगा जिले का पहला फ्लाइओवर

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।