अयोध्या से रास्ता बंद, लोगों को हो रही परेशानी

उत्तर प्रदेश: सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के कारण उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जिले के मुख्य हाईवे पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है. अयोध्या की तरह अब बस्ती से लेकर घघौआ तक का नेशनल हाईवे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. पुलिस ने कई जगह बैरिकेडिंग कर रास्ते रोक दिए हैं और पिकेट लगाकर देखरेख की जा रही है.
इस बंदी से आस-पास के गांवों और कस्बों के लोग परेशान हो गए हैं. हाईवे के रास्ते कोई भी सामान्य व्यक्ति यात्रा नहीं कर पा रहा है. भले ही लोग इमरजेंसी व जरूरी काम का हवाला दे रहे हैं, परंतु पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने दे रही है.
बीते रविवार को कुछ लोगों को केवल बस्ती से हरैया तक जाने की इजाजत मिली थी. इसके आगे किसी को नहीं जाने दिया गया. कांवड़ियों का जत्था अयोध्या से निकलकर हरैया तक पहुंच गया और सोमवार को ये जत्था बस्ती में भी प्रवेश कर दिया है. ऐसे में पूरे रास्ते को यात्रा के लिए बंद कर दिया गया है.
कप्तानगंज निवासी मनोज कुमार ने इस विषय पर कहा कि वे हर साल गनेशपुर या नगर बाजार के रास्ते बस्ती आते हैं, परंतु इस बार हाईवे बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है.
इसी तरह जिले के महमूदपुर, रेहरवा, बांसापार, बढ़नी, तिलकपुर, कप्तानगंज जैसे गांवों के लोग जिला मुख्यालय तक आने में परेशानी का सामना कर रहे हैं.