Kanpur Metro का बड़ा विस्तार: रुमा, उन्नाव और झकरकटी तक जुड़ेगा मेट्रो रूट

Kanpur Metro का बड़ा विस्तार: रुमा, उन्नाव और झकरकटी तक जुड़ेगा मेट्रो रूट
Uttar Pradesh News

यूपी सरकार ने कई जिले में मेट्रो परियोजनाओं की आवास और शहरी नियोजन विभाग में समीक्षा की तथा अधिकारियों को सभी कार्य को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया है. आगे उन्होंने कहा है कि अनियंत्रित शहरीकरण विशेष रूप से इस्लाम इलाकों में विकास पर अंकुश लगाना और बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करना अति आवश्यक है. 

सरकार बदल देगी कानपुर शहर की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेट्रो सेवा का कार्य क्षेत्र अब शहर से निकलकर आउटर तथा पड़ोसी जिले उन्नाव तक पहुंचने की यथा स्थिति में है इस दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने कानपुर मेट्रो विस्तार के लिए पांच नए कॉरिडोर के संचालन का खाका विस्तृत रूप से खींच दिया है. अब इस योजना के माध्यम से लगभग लगभग 52 किलोमीटर क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन अब रफ्तार लेगी अब इसके लिए 4250 करोड रुपए की मांग शासन स्तर पर की गई है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से प्रस्तावित कॉरिडोर में आईटीआई से मंधना तक 5.44 किलोमीटर, झकरकटी से रूमा तक 16.600 किलोमीटर, सीएसए से गंगा बैराज 3.800 किलोमीटर, माल रोड से शुक्लागंज उन्नाव तक 20.400 किलोमीटर, विजयनगर से भौतीखेड़ा तक 8.75 किलोमीटर रुट शामिल किया गया है. इसी बीच मेट्रो ट्रेन अफसर ने दावा किया है कि इन रुटो के निर्माण हो जाने से शहर के चारों तरफ उन्नाव और आसपास की ग्रामीण क्षेत्र सीधे मेट्रो से कनेक्ट हो जाएंगे. राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना विजन 2051 में मेट्रो ट्रेन के इन पांच प्रस्ताव को शामिल कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के रामनगर गांव में खुशी की लहर, अंकित पाण्डेय का रक्षा मंत्रालय में उप-मंडल अधिकारी पद पर चयन

जानिए सरकार की योजना के बारे में

इस परियोजना के माध्यम से कार्य योजना मंडला आयुक्त के विजयेंद्र पांडियन की अगुवाई में गठित समिति ने तैयार किया है समिति में नगर आयुक्त सुधीर कुमार, कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष मदन सिंह तथा जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह है. राज्य सरकार को इस कार्य योजना का प्रेजेंटेशन को दिखाने के लिए सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है अब उसके बाद इसे विजन 2051 के प्रस्ताव में शामिल पूर्ण रूप से कर लिया जाएगा अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित 7 कॉरिडोर में पांच को शामिल कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: UP: विकसित यूपी अभियान, सभी जिलाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

अब इसके लिए शासन ने 42 50 करोड रुपए की धनराशि मांगने की अपील की गई है शहर में मेट्रो के दो कॉरिडोर पर काम तीव्र गति से चल रहा है पहले कॉरिडोर आईटीआई से नौबस्ता तक 23.8 किलोमीटर तय किया गया है जिसमें से 8.6 किलोमीटर अंडरग्राउंड तथा 15.02 किलोमीटर एलिवेटेड तय किया गया है जिसमें आईटीआई से सेंट्रल स्टेशन तक अभी मेट्रो ट्रेन का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है जबकि इसके आगे के रूट पर अभी भी काम जारी है. अब वही दूसरा कॉरिडोर सीएसए से बर्रा आठ तक 8. 4 किलोमीटर तय किया गया है अब उसमें आधा हिस्सा अंडरग्राउंड तथा आधा एलिवेटेड निर्माणाधीन है. दोनों तरफ कॉरिडोर मिलाकर कुल 32 दशमलव 2 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो निर्माण का कार्य रफ्तार पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में फ्री राशन योजना में हुआ बड़ा बदलाव, करना पड़ेगा यह काम

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।