योगी सरकार का गांवों को बदलने का मास्टरप्लान

योगी सरकार का गांवों को बदलने का मास्टरप्लान
योगी सरकार का गांवों को बदलने का मास्टरप्लान

उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की गोशालाओं को ग्रामीण विकास से जोड़ने की विशेष योजना तैयार की है. उनके आदेश पर पशुपालन विभाग ने पहले चरण में 8 मंडलों की गोशालाओं को ‘आदर्श गोशाला’ के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह गोशालाएं पशुओं की देखभाल के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक रहेंगी.

क्या रहेगी योजना?

सरकार की इस योजना के अंतर्गत अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, चित्रकूट, बरेली, आगरा, कानपुर और झांसी मंडलों की एक-एक गोशाला को चुना गया है. इन सभी को ‘मॉडल गोशाला’ की तर्ज़ पर निर्मित किया जाएगा. इन स्थानों पर ऐसे ढांचे बनाए जाएंगे जो अन्य जिलों को भी प्रेरणा देंगे. इन सभी गोशालाओं को ग्राम ऊर्जा मॉडल के साथ जोड़कर उन्हें ग्रामीण विकास के केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: साल के अंत तक चलेगी यूपी से राजस्थान तक नई वंदे भारत, ये शहर होंगे कनेक्ट

बरेली मंडल के मझगवां ब्लॉक की ‘खंगता श्याम सृष्टि मंगलम् गोशाला’ को प्रदेश की पहली आदर्श गोशाला घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि यहां नई तकनीक से इंटरलॉक्ड वेस्ट-फ्री शेड बनाया जाएगा, जिससे चारे की बर्बादी रोकी जा सकेगी. साथ ही इसे आत्मनिर्भर गोशाला के रूप में निर्मित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन किसानों के घर जाएँगे अधिकारी, सीएम योगी ने दिये निर्देश

सरकार की योजना पशुपालन तक सीमित नहीं है. मझगवां ब्लॉक को पूरी तरह 'गो आधारित प्राकृतिक खेती' के क्षेत्र के रूप में भी परिवर्तित किया जा रहा है. यहां किसान गोबर और गोमूत्र से बनी खाद और जैविक तरीकों से खेती करेंगे. इससे रासायनिक खादों पर निर्भरता कम होगी और खेती की लागत घटेगी.

यह भी पढ़ें: UP: बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी जींस फैक्ट्री, DM की टीम ने मारा छापा

इसके अतिरिक्त महिला स्वयं सहायता समूहों को भी गोशालाओं से जोड़ा जाएगा. महिलाएं गो आधारित उत्पाद तैयार करेंगी, जिससे उन्हें आय का साधन मिलेगा. युवाओं को भी इससे रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.

यह भी पढ़ें: अब घर बनाना होगा आसान, कर्मचारियों को मिलेगा 25 लाख तक का कर्ज, यूपी सरकार का ऐलान

गो सेवा आयोग के ओएसडी डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पहले की सरकारों ने न तो गो-संरक्षण को महत्व दिया और न ही ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की ओर ध्यान दिया. परंतु अब योगी सरकार इन दोनों क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है.

यह भी पढ़ें: होटल और रेस्टोरेंट के लिए योगी का मास्टर प्लान, सुप्रीमकोर्ट ने किया इस फैसले का स्वागत

On

About The Author