योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब 25 लाख टैबलेट बांटे जाएंगे, स्मार्टफोन योजना बंद

योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब 25 लाख टैबलेट बांटे जाएंगे, स्मार्टफोन योजना बंद
Uttar Pradesh News

यूपी सरकार स्मार्टफोन के बजाय टैबलेट बांटने का फैसला लिया है इस कदम से डिजिटल शिक्षण को बढ़ावा देने में काफी असरदार माना जा रहा है सरकार और शिक्षा विभाग को मिलाकर अब सभी नकारात्मक पहलुओं को दूर करना सुनिश्चित किया गया है तथा डिजिटल शिक्षा की यात्रा सुचारू रूप से बनी रहे. 

युवाओं को मिलेगा यह डिजिटल उपकरण

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी के सभी युवाओं को स्मार्टफोन की जगह केवल और केवल टैबलेट बांटने का निर्णय लिया है जिसमें 25 लाख टैबलेट इन सभी छात्रों को जो पात्र हैं उनको वितरित किया जाना है राज्य सरकार की अगुवाई में कोई कैबिनेट बैठक में दिन मंगलवार को औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी अभी मिल चुकी है. इस दौरान औद्योगिक विकास से विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मीडिया को बयान के माध्यम से बताया है कि

यह भी पढ़ें: यूपी: बिना नक्शा पास कराये भी कर सकते है भवन का निर्माण, देखें पूरी जानकारी

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश के स्नातक, कौशल विकास, स्नातकोत्तर, पैरामेडिकल, डिप्लोमा समेत विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लाभार्थियों को टैबलेट निशुल्क वितरित किया जाना है. उन्होंने आगे बताया है कि स्मार्टफोन की तुलना में टैबलेट की बड़ी स्क्रीन, आधुनिक बैटरी क्षमता, प्रोडक्टिव एप्स जैसे वर्ल्ड, एक्सल, पावरप्वाइंट, गूगल शीट समेत बेहतर उपयोग मल्टी स्क्रीन शैक्षिक कार्यों में अधिक उपयोगी और वरदान साबित होगा.

यह भी पढ़ें: CM योगी की बड़ी पहल: यूपी में बनेंगे 121 नए तकनीकी कॉलेज

यूपी में स्मार्टफोन योजना बाय-बाय

अब इस योजना के माध्यम से टैबलेट शैक्षिक उद्देश्यों के लिए सभी स्मार्टफोन की तुलना में अधिक प्रभावी माने जा रही है टैबलेट की बड़ी स्क्रीन तथा बेहतर प्रोसेसिंग क्षमता ऑनलाइन शिक्षा कि लोगों सामग्री तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह योजना किसी वरदान से काम नहीं है आगे बताया गया है कि कोविद-19 महामारी के बाद डिजिटल शिक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए सभी युवाओं को डिजिटल रूप में सशक्त बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं

यह भी पढ़ें: लखनऊ से इस रूट पर सफर होगा आसान, फोरलेन को लेकर अपडेट

प्रदेश सरकार ने पहले 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने का फैसला लिया था अब उसके बाद 2493 करोड रुपए का बजट मंजूरी मिल गया था अब इस फैसले को निरस्त कर टैबलेट क्रय कर दिया जाएगा है. अब योगी आदित्यनाथ ने 2021 में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का प्रारंभ किया था इन सभी योजनाओं में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट टेक्निकल तथा डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों के लिए रखा गया है अब इसके अंतर्गत लगभग एक करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 60 लाख लोगों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांट दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली 4 नई मेमू ट्रेनें, 28 जुलाई से शुरू होगी सेवा

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।