लखनऊ से इस रूट पर सफर होगा आसान, फोरलेन को लेकर अपडेट

लखनऊ से इस रूट पर सफर होगा आसान, फोरलेन को लेकर अपडेट
Uttar Pradesh News

यूपी में हरदोई मार्ग होते हुए बरेली का सफर आसान होने की उम्मीद की जा रही है जिसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राजधानी लखनऊ से हरदोई रोड को चार लेन करने का काम तीव्र गति से पूरा किया जाएगा अब इस प्रोजेक्ट में करीब करीब 4584.687 करोड रुपए की धनराशि खर्च करने की संभावना जताई जा रही है.

अब वाहन लेंगे फर्राटा, आने-जाने में सहूलियत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महत्वपूर्ण खबर जनता के बीच में आई है जिसको लेकर आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन चुका है राजधानी लखनऊ से हरदोई तथा हरदोई से शाहजहांपुर मार्ग होते हुए बरेली का सफर जल्द मजबूत तथा सुविधाजनक करने की उम्मीद की जा रही है. जिसमें बताया गया है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 731 राजधानी लखनऊ से हरदोई रोड को चार लेन करने का अंतिम चरण में कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में एलडीए की बड़ी कार्रवाई: अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, 25 बीघा ज़मीन कब्जे से मुक्त

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राजधानी लखनऊ से पलिया के बीच राजमार्ग का निर्माण पूरा किया जा चुका है लेकिन अभी तक हरदोई से शाहजहांपुर और उसके आगे तो फोरलने ही था. लेकिन अब राजधानी लखनऊ से हरदोई के बीच फोरलेन की सुविधा नहीं थी लेकिन अगस्त के मध्य तक काम खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी यह प्रोजेक्ट करीब करीब 4584. 687 करोड रुपए रुपए की धनराशि खर्च करने की तैयारी की गई है इस सफर के दौरान अभी बल्लीपुर में टोल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बखूबी से वसूल रहा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ समेत 12 जिलों में जल्द शुरू होंगे नए हाउसिंग प्रोजेक्ट, जानिए पूरी डिटेल

बरेली के लिए अब होगा सफर आसान

इस योजना के अंतर्गत अब अगस्त महीने से सहजनवा गांव के पास टोल लेने की तैयारी की जा रही है जिसे प्राधिकरण की तरफ से टोल का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन यहां अभी भी बेहदी नदी नौबस्ता काकोरी में रोड ओवर ब्रिज निर्माण का काम अंतिम चरण में किया जा रहा है इसके साथ-साथ सर्विस लेन का भी काम तीव्र गति से चल रहा है अब इस राजमार्ग को तैयार होने से राजधानी लखनऊ से बरेली का सफर काफी सुहाना हो जाएगा राजधानी लखनऊ के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा है कि संडीला तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कार्य लगभग अब पूरा होने की ओर में है.

यह भी पढ़ें: साल के अंत तक चलेगी यूपी से राजस्थान तक नई वंदे भारत, ये शहर होंगे कनेक्ट

यहां पर फोरलेन भारी वाहनों के लिए और सुखद सफर का अहसास कराएगी. आगे उन्होंने कहा है कि हरदोई से राजधानी लखनऊ के बीच 36.944 किलोमीटर को पूरा करने के लिए 787.749 करोड़ खर्च किए जाने की उम्मीद की गई है इस दौरान इसी तरह से हरदोई बाईपास से हरदोई जिले के बीच की दूरी 54.429 किलोमीटर तय किया गया है जिस पर 1099.822 करोड़ खर्च की जाएगी अब वहीं पर शाहजहांपुर से हरदोई बाईपास की दूरी 85.641 किलोमीटर तय किया गया है अब इसे निर्माण कार्य करवाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 1849.170 करोड रुपए खर्च करने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस स्टेशन पर होगा अब शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव, यात्री खुश

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।