गोरखपुर ने स्वच्छता में रचा इतिहास, योगी आदित्यनाथ ने शुरू की ₹253 करोड़ की विकास योजनाएं
गोरखपुर में स्वच्छता रिकॉर्ड, ₹253 करोड़ की विकास योजनाएं शुरू
1.png)
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर गोरखपुर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विशेष कार्यक्रम के दौरान ₹253 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के सफाई कर्मियों, पार्षदों, महापौर, नगर आयुक्त व निगम अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा, एक समय गोरखपुर अव्यवस्था, बीमारी, मच्छरों और माफियाओं के गैंगवार से जूझता था। जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान रहती थी। लेकिन आज यह नया गोरखपुर है,नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का प्रतिबिंब।
.png)
उन्होंने आगे कहा
जब स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है, जब पैर खींचने की जगह मिलकर आगे बढ़ने की भावना होती है, तब विकास होता है। मैं गोरखपुर की जनता का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने सड़क चौड़ीकरण से लेकर नालों की सफाई तक हर कार्य में सकारात्मक सहयोग दिया। कुछ लोगों का मकान या दुकान इसमें प्रभावित हुआ, फिर भी उन्होंने कहा कि ‘मेरे शहर का विकास पहले है। यही भावना गोरखपुर को आगे ले जा रही है।
गोरखपुर को शहरी बाढ़ की समस्या से निपटने में मदद करेगी
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की पहली अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल और अर्ली वार्निंग सिस्टम का उद्घाटन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रणाली गोरखपुर को शहरी बाढ़ की समस्या से निपटने में मदद करेगी और यह मॉडल पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
.png)
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत और ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सच्ची तस्वीर है। गोरखपुर अब केवल पूर्वांचल ही नहीं, पूरे उत्तर भारत के लिए स्वच्छता और विकास का प्रेरणास्त्रोत बन चुका है।
ताजा खबरें
About The Author

हर्ष शर्मा उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक युवा डिजिटल पत्रकार हैं। उन्होंने Inkhabar, Expose India और Times Bull जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम किया है। SEO फ्रेंडली लेखन और डिजिटल न्यूज प्रोडक्शन में अनुभव रखते हैं। वर्तमान में भारतीय बस्ती में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।