UP में 7000 एकड़ में बसने जा रहा नया शहर! लखनऊ के पास बनेगा मिनी NCR, जानिए पूरी डिटेल

लखनऊ के पास बस रहा मिनी NCR शहर

UP में 7000 एकड़ में बसने जा रहा नया शहर! लखनऊ के पास बनेगा मिनी NCR, जानिए पूरी डिटेल
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश अब शहरों के विकास में कई राज्यों से आगे निकल चुका है। यहां एक नया शहर बसाने की तैयारी चल रही है। सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। जल्द ही लोगों को यूपी में एक नया और आधुनिक शहर देखने को मिलेगा। यह शहर करीब 7000 एकड़ में बसाया जाएगा और यहां हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। यह शहर बाकी शहरों से काफी अलग और खास होगा।

सरकार की तैयारी, सर्वे शुरू 

उत्तर प्रदेश में जो नया शहर बसाया जाएगा, वहां लोगों को रहने और बिज़नेस के लिए ज़मीन खरीदने का मौका मिलेगा। सरकार चाहती है कि यहां ऐसी सुविधाएं दी जाएं जिससे लोग यहां रहना पसंद करें। इससे रोजगार और व्यापार के नए मौके भी बनेंगे।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: अब मकान मालिक की मर्जी से खाली करनी होगी किराए की दुकान

यह नया शहर लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) इलाके में बसाया जाएगा। यहां के लिए प्लॉट स्कीम की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस शहर को बनाने के लिए 7000 एकड़ ज़मीन का प्लान तैयार किया है। अब इस इलाके का सर्वे भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: कल से भारी बारिश का दौर शुरू, 39 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट, देखें अपना जिला


इन 14 गांवों की जमीन पर बनेगा नया शहर 

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के मुताबिक, नया शहर बसाने के लिए बक्शी का तालाब क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन चुनी गई है। यह शहर सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, धतिंगरा, भौली, बौरुमाऊ, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, कमलाबाद, पल्हरी, कमलापुर और सैदापुर गांव की जमीन पर बसाया जाएगा। यह इलाका लखनऊ से सीतापुर रोड पर पड़ता है। जब यह शहर बस जाएगा, तो इस पूरे इलाके का रूप ही बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में 19 IAS अफसरों का ट्रांसफर, योगी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

इस नए शहर के लिए ज़मीन जल्द ही खरीदी जाएगी। इसके लिए काम की रफ्तार बढ़ा दी गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने ज़मीन अधिग्रहण का आदेश भी दे दिया है। अब प्रशासन ने सीनियर अधिकारियों की एक टीम बनाकर इस काम को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।

40 साल बाद फिर से नई योजना सीतापुर रोड पर

करीब 40 साल पहले लखनऊ के पास सीतापुर रोड पर एक नया शहर बसाने की योजना बनाई गई थी। उस समय जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना शुरू की गई थी। अब एक बार फिर यहां नया शहर बसाने की तैयारी हो रही है। यह टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगी और यहां रहने और व्यापार के लिए प्लॉट भी मिलेंगे।

NCR की तरह होगा नया विकास

उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के पास एक नया स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह इलाका दिल्ली-एनसीआर (NCR) की तरह विकसित किया जाएगा। रियल एस्टेट से जुड़े लोग और जानकारों का कहना है कि सरकार इसी स्टेट कैपिटल रीजन के तहत नया शहर बसाने की तैयारी कर रही है।

On

About The Author

Harsh Sharma   Picture

 

हर्ष शर्मा उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक युवा डिजिटल पत्रकार हैं। उन्होंने Inkhabar, Expose India और Times Bull जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम किया है। SEO फ्रेंडली लेखन और डिजिटल न्यूज प्रोडक्शन में अनुभव रखते हैं। वर्तमान में भारतीय बस्ती में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।