UP News: काशी में 215 करोड़ से बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, दालमंडी-चौक मार्ग होगा चौड़ा
काशी में 215 करोड़ से ट्रैफिक सुधार योजना
1.png)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मंजूरी मिलते ही वाराणसी में दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने इस काम के लिए जमीन की नाप-जोख शुरू कर दी है। यह परियोजना खासतौर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए शुरू की गई है। अक्सर इस रास्ते पर भीड़ और जाम की समस्या रहती है। अब 650 मीटर लंबे इस रास्ते को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। अभी यह रास्ता कुछ जगहों पर सिर्फ 3 से 4 मीटर चौड़ा है।
इस काम पर करीब 215.88 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रास्ता चौड़ा करने के लिए जमीन अधिग्रहण और कुछ मकानों को हटाने की भी योजना है। प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वाराणसी दौरे पर इस सड़क चौड़ीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि बरसात खत्म होते ही काम शुरू किया जाए। मैदागिन, गोदौलिया, बांसफाटक और चौक जैसे इलाकों में जाम की परेशानी दूर करने के लिए यह कदम अहम माना जा रहा है।
1.png)
दालमंडी-चौक मार्ग चौड़ीकरण को मिली मंजूरी
यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को वाराणसी के दालमंडी-चौक मार्ग के चौड़ीकरण की योजना को वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दे दी। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने करीब चार महीने पहले इसका प्रस्ताव भेजा था। बताया गया था कि बनारस में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ने से मैदागिन, गोदौलिया और नई सड़क जैसे इलाकों में अक्सर जाम लग जाता है। साथ ही चौक थाने के पास की गलियों में भी ट्रैफिक प्रभावित होता है।
.png)
जनसुविधा, भीड़ नियंत्रण और बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए इस सड़क का चौड़ीकरण जरूरी बताया गया। पहले इसके लिए करीब 24 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परियोजना में बदलाव किया गया। अब इसमें शहरखास और काशीपुरा परगना-देहात क्षेत्र में आने वाले भवनों का अधिग्रहण भी शामिल किया गया है।
184 भवन आए योजना की जद में
PWD और राजस्व विभाग की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस योजना में 184 भवन प्रभावित होंगे। इनमें से 40 फीसदी निजी मकान हैं, जबकि बाकी नगर निगम, ट्रस्ट और सरकारी जमीनें हैं। अब इन भवनों के अधिग्रहण और हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए ADM सिटी आलोक कुमार वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दालमंडी में चला सर्वे अभियान
मंगलवार को दालमंडी में दोनों ओर की दुकानों और मकानों की नाप-जोख की गई। यह सर्वे नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह और एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी की निगरानी में हुआ। राजस्व विभाग, नगर निगम और PWD की टीम ने मिलकर यह मापी की। इसमें उन भवनों को भी शामिल किया गया जो पहले छूट गए थे। अब बुधवार से एक-एक भवन का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा।
ताजा खबरें
About The Author

हर्ष शर्मा उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक युवा डिजिटल पत्रकार हैं। उन्होंने Inkhabar, Expose India और Times Bull जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम किया है। SEO फ्रेंडली लेखन और डिजिटल न्यूज प्रोडक्शन में अनुभव रखते हैं। वर्तमान में भारतीय बस्ती में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।