Neem Karoli Baba Darshan: यूपी से नीम करोली जाना है तो अब आसानी से मिलेगी बस,जानें सब टाइमिंग और रूट

Neem Karoli Baba News: उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करोली धाम से उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से बस सेवा शुरू कर दी गई है. आप ऑनलाइन भी बस का टिकट ले सकते हैं. फर्रूखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने इस बस सेवा का उद्घाटन किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- फर्रुखाबाद से नीमकरोरी-फर्रुखाबाद, कन्नौज, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होते हुए अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया.
क्या है टाइमिंग?
फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे से अयोध्या जाने वाली बस सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी. जो 6:20 बजे बाबा नीम करोली धाम पहुंचेगी. दस मिनट रुकने के बाद वहां से फिर फर्रुखाबाद आयेगी. फिर अयोध्या को निकलेगी. जो कन्नौज होते हुए लखनऊ 12:45 बजे पहुंचेगी. लखनऊ से चलकर 3:55 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी.वहीं 4:15 पर अयोध्या से रवाना होगी और रात 12:40 पर फर्रुखाबाद पहुंचेगी.
आज फर्रुखाबाद से नीमकरोरी-फर्रुखाबाद, कन्नौज, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होते हुए अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया। @ShriAyodhya_
जय श्री राम @BJP4India @BJP4India
#MukeshRajputMP pic.twitter.com/ccfIQk2C0n
Read Below Advertisement
— Mukesh Rajput (@mukeshrajput_mp) June 18, 2024
यह बस रोज चलेगी और ऑनलाइन टिकट भी मिलेगा. इसका किराया साधारण रहेगा.