यूपी के लखनऊ में इन 14 अपार्टमेंट्स में लगेगा सोलर पावर प्लांट, इतने करोड़ होंगे खर्च, इनकी होगी बल्ले-बल्ले
Lucknow news Solar power plants will be installed in these 14 apartments in Lucknow

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलडीए साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से 14 अपार्टमेंट्स में सोलर पावर प्लांट लगाएगा. यह जानकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दी है. LDA के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपार्टमेंट जल्द ही सौर्य उर्जा से उत्पादित बिजली से रोशन होंगे. इसके लिए अपार्टमेंट्स के रूफटॉफ पर 10 किलोवॉट से लेकर 200 किलोवॉट तक की क्षमता के अत्याधुनिक ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाये जाएंगे.
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अपार्टमेंट में सोलर पैनल संयंत्र लगाने के कार्य का टेंडर जारी कर दिया गया है. प्रथम चरण में जानकीपुरम विस्तार योजना के 04, प्रियदर्शिनी योजना के 02, मानसरोवर योजना के 05, शारदा नगर योजना के 02 व कानपुर रोड योजना के 01 अपार्टमेंट में सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा. जिसमें लगभग 4.50 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे.
इन अपार्टमेंट में लगेंगे सोलर प्लांट
Read Below Advertisement
जानकीपुरम विस्तार योजना
सरगम अपार्टमेंट- 200 किलोवॉट
जनेश्वर इन्क्लेव- 100 किलोवॉट
स्मृति अपार्टमेंट- 90 किलोवॉट
सृष्टि अपार्टमेंट- 75 किलोवॉट
मानसरोवर योजना
अश्लेषा अपार्टमेंट- 40 किलोवॉट
भरणी अपार्टमेंट- 40 किलोवॉट
मघा अपार्टमेंट- 40 किलोवॉट
दीपशिखा अपार्टमेंट- 40 किलोवॉट
फाल्गुनी अपार्टमेंट- 20 किलोवॉट
शारदा नगर योजना
रश्मिलोक अपार्टमेंट- 40 किलोवॉट
रतन लोक अपार्टमेंट- 40 किलोवॉट
प्रियदर्शिनी योजना
सोपान इन्क्लेव- 95 किलोवॉट
सृजन अपार्टमेंट- 30 किलोवॉट
कानपुर रोड योजना
पूर्वा अपार्टमेंट- 10 किलोवॉट