यूपी के इस जिले में सर्विस लेन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण

यूपी के इस जिले में सर्विस लेन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण
UP News

शहर में सर्विस लेन के लिए 56 लाख रुपये से भूमि खरीदने की योजना पर विचार किया जा रहा है. यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से उठाया गया है.

भूमि खरीद के लिए 56 लाख रुपये की योजना

सर्विस लेन मुख्य सड़कों के किनारे बनाई जाती हैं. जो ट्रैफिक को व्यवस्थित करने पार्किंग की सुविधा प्रदान करने और आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता सुनिश्चित करने में सहायक होती हैं. कानपुर में बढ़ते वाहन संख्या और जाम की समस्या को देखते हुए सर्विस लेन का निर्माण आवश्यक हो गया है. गोंडा शहर के बहराइच रोड पर मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल से निकली संकरी सर्विस लेन के कारण आवागमन की समस्या अब जल्द दूर हो जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन 56 लाख से जमीन की खरीद करेगा। इसके लिए जमीन से जुड़े अभिलेख को प्रशासन खंगालने में जुटा है. जमीन खरीद के बाद ब्रिज के दोनों ओर सर्विस लेने को चौड़ी करने का काम शुरू होगा।

सड़क चौड़ी होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी. शहर में सर्विस लेन के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि की खरीदारी के लिए बजट निर्धारित किया गया है. यह राशि भूमि मालिकों से उचित मूल्य पर भूमि खरीदने कानूनी शुल्क और अन्य संबंधित खर्चों के लिए उपयोग की जाएगी. सर्विस लेन के लिए भूमि खरीदने की इस योजना से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. भूमि खरीद के दौरान कानूनी और वित्तीय पहलुओं का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो. जमीन खरीद के लिए स्थान के हिसाब से सरकारी दर तय है. शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट (न्यूनतम मूल्य) का दो गुना व ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना है. इसी हिसाब से सरकार जमीन खरीदती है. काश्तकारों इसी दर से धनराशि का भुगतान भी किया जाता है.

सर्विस लेन का महत्व, कानूनी सावधानियाँ

बहराइच रोड पर स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के दो ओर बनी सर्विस लेने लोगों के लिए मुसीबत बनी है। यहां कहीं सिर्फ दो-ढाई मीटर का रास्ता है तो कहीं तीन मीटर। इससे वाहनों का जाम लगता है. वर्ष 2023 में बहराइच रोड पर मिश्रौलिया ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था. ब्रिज के निर्माण के बाद उसके बगल दोनों तरफ सर्विस लेन बनाई गई थी. मगर यह सड़क कहीं ढाई तो कहीं तीन मीटर तक चौड़ी ही बनी. इससे यहां प्रतिदिन जाम लगने लगा. यहीं नहीं रास्ते की चौड़ाई कम होने की वजह से भारी वाहन जैसे, ट्रक, टैंकर कंटेनर, ट्रेलर व बसों का निकलना यहां से संभव नहीं है.

इसी समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सर्विस लेने के दोनों ओर 41 काश्तकारों से जमीन खरीद का निर्णय लिया है. सर्विस लेन के चौड़ीकरण के लिए 544.62 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है. यानी दोनों ओर 56 लाख 41 हजार 120 रुपये कीमत से तीन-तीन मीटर जमीन की खरीद होगी. जिला प्रशासन ने जमीन खरीद के लिए अभिलेख खंगालने शुरू कर दिए हैं. काश्तकारों से संपर्क कर जमीन की जल्द ही खरीद की जाएगी. इसके बाद सर्विस लेन के चौड़ीकरण का काम शुरू होगा. सड़क चौड़ी होने से भारी वाहनों के आवागमन की राह आसान हो जाएगी. एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।