चारबाग-बसंतकुंज मेट्रो कॉरिडोर को जल्द मिल सकती है मंजूरी

चारबाग-बसंतकुंज मेट्रो कॉरिडोर को जल्द मिल सकती है मंजूरी
Uttar Pradesh

मेट्रो परियोजना चारबाग से बसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को इसी माह में मंजूरी मिलने की उम्मीद की गई है. इस योजना में पब्लिक इन्वेस्टमेंट की बैठक रखी जाएगी. जिसमें केंद्र सरकार से अंतिम स्वीकृति की मंजूरी प्राप्त हो सकती है. 

मैट्रो कॉरिडोर को इस माह में मिल सकती है मंजूरी

यूपी के राजधानी लखनऊ में चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का रास्ता साफ करने के लिए योजना बनाई गई है. पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक अगले हफ्ते दिल्ली में होना सुनिश्चित किया गया है. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जरूरी दस्तावेज भी पीआईबी को योजना बनाकर भेज दिया है. इस दौरान नए रूटो पर साहिल टेस्टिंग का 80 फ़ीसदी कम निपटाया जा चुका है. पीआईबी बैठक के बाद केंद्रीय कैबिनेट को हरी झंडी मिल चुकी है और यूपीएमआरसी में रोड का निर्माण करवाने के लिए चरणबद्ध है.

यह भी पढ़ें: यूपी में राशन को लेकर जिलाधिकारियों को मिले निर्देश, हर सप्ताह मिलेगा राशन!

उत्तर प्रदेश लखनऊ मेट्रो कारपोरेशन के तहत दूसरे चरण में चारबाग से वसंत कुंज तक निर्माण कार्य करवाए जाना सुनिश्चित हुआ है इसका डीपीआर बनाकर शासन स्तर पर हरी झंडी मिल चुकी है नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने भी इस निर्माण कार्य के लिए विकास का झंडा फहरा दिया है. इस दौरान अब पब्लिक इन्वेस्टमेंट तथा केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी की औपचारिकताएं कुछ शेष रह गई हैं. यूपीएमआरसी के विभाग के अधिकारी ने एक जानकारी के मुताबिक बताया ग्राउंड वर्क के लिए 1.5 करोड़ का टेंडर पारित किया गया है इसमें यूटिलिटी डायवर्जेंन, साइल टेस्टिंग और एरियल सर्वे तीव्र गति से करवाई जाएगी. एरियल सर्वे से एक जांच के मुताबिक पता किया गया कि बीच-बीच में पानी की पाइपलाइन और सिविल लाइन बिजली के तार दौड़ाये गए हैं.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में रात से लागू होगा नो एंट्री

मेट्रो कॉरिडोर परियोजना पूरा करने का लक्ष्य

इस परियोजना में राजधानी लखनऊ के पुराने शहर और क्षेत्र में यातायात की सुविधा बढ़ेगी और इस शहर में विभिन्न हिस्सों को जोड़ने में मदद देगी. अब ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का निर्माण पूरा होने के तत्पश्चात अनुमानित समय आज लगभग 6 साल बताया जा रहा है. इस दौरान यूपीएसआरसी 4 साल में ही पूरा करने की कवायत तय की गई है. जिस कारण पहले से ग्राउंड वर्क करवाया जा रहा है. इसमें आमतौर पर 6 से 10 महीने तक समय लग सकता है. अब इधर ग्राउंड वर्क पूरा होने पर पहले समय बचेगा और काम जल्दी करवाया जाएगा. इस कॉरिडोर की योजना को कुछ इस तरीके से प्रदर्शित किया गया है.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग, दस अहम फैसलों पर लगी मोहर

12 स्टेशन और 11.1 165 किलो लंबा रूट होगा और 5801 करोड़ रुपए लागत से इस प्रोजेक्ट को किया जाएगा तथा 11.165 किलो लंबा चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो रूट पर रफ्तार लेगी. इसके तहत 4.286 किलोमीटर ट्रैक एलिवेटेड तरीके से बनाया जाएगा. उसके बाद 6.879 किलोमीटर का ट्रैक अंडरग्राउंड डिजिटल तरीके से निर्माण करवाया जाएगा. इस निर्माण कार्य के दौरान ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. अब इस परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल में अंतिम स्वीकृति प्रदान प्रधान की जाएगी और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. इसी दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आवश्यक दस्तावेज धरातल पर प्रस्तुत किए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में गोमती समेत इन नदी के लिए रोडमैप तैयार

On

ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कॉरिडोर निर्माण से मचा हड़कंप, दुकानदार क्यों नाराज़?
क्या बहुविवाह सिर्फ इच्छाओं के लिए? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस्लामी कानून को लेकर सुनाया बड़ा फैसला
UP की पुलिस कर रही है गुंडागर्दी, अब तो योगी जी को ही करना होगा इलाज!
सामूहिक विवाह में BJP की लूट? खाना देखकर मची भगदड़, अखिलेश यादव ने उड़ाया मज़ाक, Video वायरल
यूपी के इस शहर में 6 ब्लॉकों में 348 गाँव होंगे शामिल
योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल, प्रदेश को मिलेंगे दो आधुनिक फोरलेन हाईवे
चारबाग-बसंतकुंज मेट्रो कॉरिडोर को जल्द मिल सकती है मंजूरी
यूपी के इस स्टेशन को मिलेगी नई पहचान, जल्द होगा उद्घाटन
योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग, दस अहम फैसलों पर लगी मोहर
उत्तर भारत की भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इन जिलो में होगी भारी बारिश