योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल, प्रदेश को मिलेंगे दो आधुनिक फोरलेन हाईवे
-(1).png)
बहजोई से सैफाई फोरलेन हाईवे परियोजना
यूपी के संभल जिले में अब बहजोई से सैफई और इटावा से झांसी तक नया फोरलेन हाईवे बनाने की योजना बनाई गई है. अब उत्तर दक्षिण हाईवे कॉरिडोर के तहत 552 किलोमीटर लगभग ग्रीन फील्ड परियोजना एक बैठक में पारित किया गया है शीघ्र ही इसकी डीपीआर बनाकर कार्य योजना तैयार की जाएगी और आगे के लिए कार्य किया जाएगा. इस दौरान पूर्वी यूपी में गाजीपुर से झारखंड के मेदिनीनगर के मार्ग को जोड़ने वाली 180 किलोमीटर लगभग लंबा ग्रीन फील्ड हाईवे एक बैठक में प्रस्तावित की गई
इस दौरान ऊंचाहार और राजापुर के बीचो बीच में 60 किलोमीटर लंबा लगभग ग्रीन फील्ड हाईवे का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. अब उत्तर प्रदेश में कुल 1989 किलोमीटर का उत्तर दक्षिण हाईवे कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश में उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में व्यापार के गलियारों में उचित बढ़ावा मिल पाएगा. अब यूपी के 54 जिलों में लमसम 150 प्रमुख सड़क का कायाकल्प बदल दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 250 करोड रुपए की लगभग लागत से नव निर्माण कार्य और चौड़ीकरण का कार्य करवाया जाएगा.
Read Below Advertisement
राज्य के समग्र विकास में सहायक सिद्ध
यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों के बीचो-बीच में मजबूत कनेक्टिविटी की भूमिका तैयार की गई है. अब संभल में बहजोई और सैफई के बीच 156 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड तैयार किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें ग्रीनफील्ड हाईवे जो नवनिर्माण कार्य को कहा जाता है. इस नियम में निर्माण कार्य के दौरान जमीन अधिकृत कर एक कदम नई सड़क की योजना बनाई जाती है.
इसके साथ-साथ 44 जिलों में 79 करोड रुपए से 255 सड़कों का मजबूती और मरम्मत करवाने का आदेश पारित किया गया है. इन कार्यों में राज्य सड़क निधि के तहत मंजूरी प्राप्त की गई है इसके लिए शासन की तरफ से जरूरी निर्देश दिए गए हैं. अब इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से फोरलेन सड़क का निर्माण करवाया जाएगा जिसके तहत यातायात की क्षमता में गति मिल पाएगी उच्च गुणवत्ता वाली सड़क और सामग्री तथा आधुनिक निर्माण तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस दौरान सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी उपाय तय किए जाएंगे जैसे की उचित संकेतन, सिग्नल, डिवाइडर, इस निर्माण कार्य के तहत पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.