यूपी के इस जिले में जाम से मिलेगी राहत, बनेंगे 2 फ्लाईओवर
नए साल में लखनऊ वासियों को दो महत्वपूर्ण फ्लाईओवर्स उपहार मिलने वाली है।मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर के पास दो नए फ़्लाईओवर बनाए जा रहे हैंण् मुंशी पुलिया फ़्लाईओवर का निर्माण पूरा हो चुका है और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। खुर्रम नगर फ़्लाईओवर का काम दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। यानी नए साल पर लखनऊ के लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा. यह फ्लाईओवर्स मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर के पास बनाए जा रहे हैं.
मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर खुर्रम नगर फ्लाईओवर का काम अभी प्रगति पर है और इसे दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। खुर्रम नगर के स्थानीय निवासी सरफराज अहमद का कहना है कि फ्लाईओवर के निर्माण के बाद उन्हें जाम और प्रदूषण से राहत मिलेगी. वहीं, क्षेत्र के एक अन्य निवासियो ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य से उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है,लेकिन इसके बन जाने से जिंदगी फिर से पटरी पर लौटेगी, जिससे सभी स्थानीय निवासी बेहद खुश हैं। खुर्रम नगर फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान यहां पिछले दो वर्षों से भारी जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. इन दोनों फ्लाईओवर्स के तैयार होने के बाद अयोध्या से सीतापुर हाईवे के बीच का सफर केवल 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जिससे यातायात में भी सुधार होगा। इन दोनों फ्लाईओवर्स का काम सितंबर 2024 तक पूरा होना था, लेकिन तीन महीने की देरी के बाद अब इनके दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. योजना के अनुसार, 2025 में इनका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा।