यूपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा किसानों की सम्मान निधि पर आया संकट! इस वजह से होगी दिक्कत?
जनवरी में 4.72 लाख किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भेजी जाने वाली है
उत्तर प्रदेश में स्थित गोंडा जिले में किसानों की खतौनी को डिजिटल रूप में परिवर्तित कर उन्हें कई कृषि योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गई फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है। इस स्थिति के कारण जिले के 4.50 लाख किसानों की किसान सम्मान निधि प्रभावित हो सकती है।
उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, उनके खातों में यह किस्त नहीं भेजी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्री कराएँ ताकि वे इस महत्वपूर्ण सहायता का लाभ उठा सकें। सरकार की इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है, लेकिन रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है।
अब किसान वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल ऐप फार्मर रजिस्ट्री के ज़रिए से किसान खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही, किसान अपने आधार कार्ड, उससे लिंक किए गए मोबाइल नंबर और जमीन की खतौनी के साथ जन सुविधा केंद्र पर जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। हल्का लेखपाल, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आधार कार्ड से खतौनी जोड़ रहे हैं। इससे किसानों को अब अपनी माहिती को आसानी से अपडेट करने का मौका मिल रहा है।