यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

रेलवे स्टेशन मार्ग पर बन रहे ओवरब्रिज की साइड लेन लगातार जलभराव से हुए कीचड़ के कारण दलदल में बदल गई है

यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

मैनपुरी के बेवर से पीलीभीत तक चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण कार्य के तहत कटरा और खुदागंज के बीच कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर प्रशासन ने रूट डायवर्जन का प्लान बनाया है।

कीचड़ से बना दलदल

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर प्रशासन ने रूट डायवर्जन का प्लान बनाया है। मैनपुरी के बेवर से पीलीभीत तक चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण कार्य के तहत कटरा व खुदागंज के बीच कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनेगा। इसको मंजूरी मिल गई है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि कसरक क्रॉसिंग पर रेलवे ने ओवरब्रिज बनाने की अनुमति दे दी है। क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। चौड़ीकरण के कार्य के लिए सरकार की ओर से 2018 में मंजूरी मिली थी। पहले वन विभाग की तरफ से पेड़ हटाने में काफी समय लग गया।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा वंदे भारत का डिपो, वंदे भारत समेत इन 17 ट्रेनों को चलाने की तैयारी

इसके बाद 2020 में जमीन का अधिग्रहण शुरू हुआ जो काफी धीमी गति से चला। आरओबी यानी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जुलाई 2024 में ही पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन विलंब होता चला गया। रेलवे की अनुमति नहीं मिलने की वजह से दो वर्ष से आरओबी का काम रुका हुआ था। रेलवे ने संबंधित एजेंसी को आरओबी बनाने की अनुमति दे दी है। ओवरब्रिज के निर्माण में करीब आठ महीने का समय लग सकता है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से अकबरपुर, अकबरी, फुलवा, हसनापुर, गाजीपुर, पच्चड़, कमालपुर उर्फ बख्तावरगंज, सैंदूपुर, अलियापुर, भुड़िया, कटैया, भौना, कपूरनगला, पिपरी, कपूरापुर, लिधौआ, भोजपुर, कसरक व शाहपुर खितौआ गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित होगा। इन गांवों से कटरा और शाहजहांपुर की तरफ आने के लिए कसरक क्रॉसिंग के पास से रेलवे स्टेशन होते हुए कटरा लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर वाहन पहुंचेंगे। बरेली की ओर जाने के लिए लिए ग्राम कसरक से हुलासनगरा होते हुए वाहनों को निकाला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: यूपी में एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर शुरू, 30 गांवों से गुजरेगा रूट, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा

आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन

रेलवे स्टेशन मार्ग पर बन रहे ओवरब्रिज की साइड लेन लगातार जलभराव से हुए कीचड़ के कारण दलदल में बदल गई है। यहां पैदल चलना भी कठिन है। लोगों का आवागमन कम होने से दुकानदारी भी चौपट हो रही है। पुल के पिलर बनाने के लिए जगह-जगह सड़क पर गहरी खोदाई कर निकाली गई मिट्टी वहीं ढेर कर दी गई। इससे नालियां बंद हो गईं और गंदा पानी साइड लेन के बाकी हिस्से में भरने लगा। इस बीच रेलवे ने सड़क के ऊपर से निकले हाई वोल्टेज लाइन के तार नहीं हटाए।

यह भी पढ़ें: यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट

इससे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रोक दिया गया। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से अकबरपुर, अकबरी, फुलवा, हसनापुर, गाजीपुर, पच्चड़, कमालपुर उर्फ बख्तावरगंज, सैंदूपुर, अलियापुर, भुड़िया, कटैया, भौना, कपूरनगला, पिपरी, कपूरापुर, लिधौआ, भोजपुर, कसरक व शाहपुर खितौआ गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित होगा। इस दौरान करीब आठ माह तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रहेगी। लोगों को लगभग पांच किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा।  वर्ष 2022 में निर्माण कार्य शुरू हो पाया। आरओबी यानी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जुलाई 2024 में ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन विलंब होता चला गया। रेलवे की अनुमति नहीं मिलने की वजह से दो वर्ष से आरओबी का काम रुका हुआ था।

यह भी पढ़ें: UP OTS Yojana से सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व, पहला चरण हुआ सफल, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

रेलवे ने संबंधित एजेंसी को आरओबी बनाने की अनुमति दे दी है। ओवरब्रिज के निर्माण में करीब आठ महीने का समय लग सकता है। हाईवे का निर्माण कार्य सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) की ओर से कराया जा रहा है। मीरानपुर कटरा से खुदागंज के बीच हाईवे के चौड़ीकरण के कार्य के लिए सरकार की ओर से 2018 में मंजूरी मिली थी। पहले वन विभाग की तरफ से पेड़ हटाने में काफी समय लग गया। इसके बाद 2020 में जमीन का अधिग्रहण शुरू हुआ जो काफी धीमी गति से चला।

यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर, जिले में तबादले के मिले संकेत

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 5 January 2025: कुंभ, तुला, कन्या, वृश्चिक, कर्क, वृषभ, मीन, मकर, मिथुन, मेष, सिंह,धनु का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में बनेगा वंदे भारत का डिपो, वंदे भारत समेत इन 17 ट्रेनों को चलाने की तैयारी
यूपी में शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर, जिले में तबादले के मिले संकेत
UPSRTC महाकुंभ 2025 को लेकर तैयार, इन रूटों पर चलेंगी 7 हजार सरकारी बस
यूपी के इस रूट पर 6 लेन का होगा हाईवे, पूर्वांचल Expressway जैसी मिलेंगी सुविधा
गोरखपुर लखनऊ लिंक Expressway की हालत उद्घाटन से पहले खराब! एक लेन बंद
UP OTS Yojana से सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व, पहला चरण हुआ सफल, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ
Maha Kumbh 2025 में यूं दिखेगी भव्यता और दिव्यता, सेल्फी प्वाइंट पर होगा सबका फोकस
यूपी में एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर शुरू, 30 गांवों से गुजरेगा रूट, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा
यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट