यूपी के लिए चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी अलर्ट

स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही प्रयागराज जिले के आसपास स्टेशनों के इंफ्रास्ट्रक्चर फोकस किया जा रहा है

यूपी के लिए चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी अलर्ट
यूपी के लिए चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी अलर्ट

उत्तरप्रदेश में वर्ष 2025 के महाकुंभ में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। महाकुंभ में नियमित रूप से रेलवे की ओर से पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके साथ.साथ जो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हैं वह भी अलर्ट मोड में रहेगी। भारतीय रेलवे प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुट गया है। इसी को देखते हुए रेलवे उत्तर प्रदेश के लिए 900 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है।

महाकुंभ में नियमित रूप से रेलवे की और से पेट्रोलिंग

स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही प्रयागराज जिले के आसपास स्टेशनों के इंफ्रास्ट्रक्चर फोकस किया जा रहा है। यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन ने बड़ी पहल की है। पूरे भारतीय रेलवे में गोरखपुर पहला जंक्शन है, जिसने आगामी कुंभ और खिचड़ी मेले के लिए एक ही प्लेटफार्म से मेला स्पेशल चलाने का फैसला किया है। फैसले के अनुसार, प्लेटफार्म नम्बर दो से ही कुंभ और खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार है। 2019 में आयोजित हुए कुंभ मेले में जहां 530 स्पेशल ट्रेनें रेलवे की ओर से चलाई गई थी। वहीं वर्ष 2025 के महाकुंभ में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। महाकुंभ में नियमित रूप से रेलवे की ओर से पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके साथ.साथ जो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हैं वह भी अलर्ट मोड में रहेगी, ताकि रेलवे ट्रैक को लेकर होने वाले हादसों को रोका जा सके। इससे यात्रियों को ट्रेन खोजने के लिए पूछताछ काउंटर पर लाइन लगाने और एक से दूसरे प्लेटफार्म तक भागदौड़ से निजात मिलेगी। प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंचना काफी सहज भी है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर लखनऊ लिंक Expressway की हालत उद्घाटन से पहले खराब! एक लेन बंद

मेन गेट से एंट्री कर किसी भी द्वार से जाएंगे तो बिना सीढ़ी चढ़े सबसे पहले प्लेटफार्म नम्बर दो ही मिलेगा। ऐसे में बिना ज्यादा चले और सीढ़ी चढ़े श्रद्धालु आराम से ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इसके अलावा भीड़ बढ़ने पर कुछ ही घंटों के अंतराल में अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाने की तैयारी है। प्रयागराज शहर में एनईआर के दो स्टेशन रामबाग व झूसी हैं, जहां अतिरिक्त काउंटर खोलने, प्लेटफार्म के अलावा अतिरिक्त वेटिंग एरिया बनाने, स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, सफाई के अतिरिक्त उपाय करने की योजना बनाई गई है। दरअसल, महाकुंभ में 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु के आने की उम्मीद है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं में 10 से 15 प्रतिशत श्रद्धालु रेलवे से सफर करते हैं। इसके लिए प्रयागराज और आस.पास के स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। अंडरपास और ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है। इस स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसे देखते हुए सभी प्रमुख स्टेशनों से ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। अभी 156 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को महाकुंभ के लिए चलाने के लिए समय सारिणी बनाई गई है। इसमें से विभिन्न तारीखों में 54 ट्रेनें गोरखपुर स्टेशन से चलेंगी।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 में यूं दिखेगी भव्यता और दिव्यता, सेल्फी प्वाइंट पर होगा सबका फोकस

रेलवे में कवच योजना

महाकुंभ की शोभा को बढ़ाने के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर वर्कशॉप में कुंभ थीम पर आधारित कोच तैयार करा रहा है। कोच पर संगम में स्नान करते श्रद्धालुओं समेत अन्य मनमोहक तस्वीरें उकेरी गईं हैं। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वाेत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में चार रेकों के कुल 80 कोचों को महाकुम्भ थीम पर तैयार किया जा रहा है। अभी तक 23 कोचों का कार्य पूरा कर लिया गया है। महाकुम्भ के लिए रेलवे द्वारा रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट पर 6 लेन का होगा हाईवे, पूर्वांचल Expressway जैसी मिलेंगी सुविधा

ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए लोकोमोटिव और यार्ड में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन सभी कैमरे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी जोड़ा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इसलिए कोच में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। रेलवे में कवच योजना भी पूरी तरह से लागू की जा रही है। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे ने राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित किया है। यात्रियों के सुरक्षित निकालने के लिए मूवमेंट प्लान भी तैयार कर लिया है। रेलवे महाकुंभ के आयोजन को सुगम और सुरक्षित ढंग संपन्न करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा दे रहा है। उत्तर रेलवे का जंघई से फाफामऊ दोहरीकरण का कार्य और वाराणसी से प्रयागराज एनईआर का दोहरीकरण का कार्य महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा वंदे भारत का डिपो, वंदे भारत समेत इन 17 ट्रेनों को चलाने की तैयारी

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 5 January 2025: कुंभ, तुला, कन्या, वृश्चिक, कर्क, वृषभ, मीन, मकर, मिथुन, मेष, सिंह,धनु का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में बनेगा वंदे भारत का डिपो, वंदे भारत समेत इन 17 ट्रेनों को चलाने की तैयारी
यूपी में शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर, जिले में तबादले के मिले संकेत
UPSRTC महाकुंभ 2025 को लेकर तैयार, इन रूटों पर चलेंगी 7 हजार सरकारी बस
यूपी के इस रूट पर 6 लेन का होगा हाईवे, पूर्वांचल Expressway जैसी मिलेंगी सुविधा
गोरखपुर लखनऊ लिंक Expressway की हालत उद्घाटन से पहले खराब! एक लेन बंद
UP OTS Yojana से सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व, पहला चरण हुआ सफल, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ
Maha Kumbh 2025 में यूं दिखेगी भव्यता और दिव्यता, सेल्फी प्वाइंट पर होगा सबका फोकस
यूपी में एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर शुरू, 30 गांवों से गुजरेगा रूट, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा
यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट