गोरखपुर से वाराणसी फोरलेन कब से होगा शुरू?, इन तारीखों से दौड़ेंगी गाड़िया !
सीएम सिटी की पहचान वाले गोरखपुर से गंगा किनारे वाराणसी तक पहुंचना अब और आसान होने जा रहा है
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। प्रदेश सरकार ने हाईवे पर टोल टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी के 7 टोल प्लाजाओं से गुजरने पर आपको कोई भी टोल टैक्स नहीं देना होगा। जनवरी 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है। 45 दिनों तक लोग इन टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिए गुजर सकेंगे। हालांकि यह छूट सिर्फ निजी वाहनों के लिए होगी। कमर्शियल और भारी वाहनों को टोल देना होगा।
गोरखपुर.वाराणसी फोरलेन पर न्यू ईयर का तोहफा
इस मार्ग पर एक साल पहले से ही गाजीपुर के दाढ़ी ओर वाराणसी के कैथी में टोल वसूला जा रहा है। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर छह स्थानों पर सर्विस लेन का काम बाकी है। यहां मंदिर और मकान निर्माण कार्य में बाधा बने हुए हैं। इसे लेकर एनएचएआइ की ओर से जिला प्रशासन को अक्टूबर 2024 में ही पत्र लिखा गया था, लेकिन अभी तक इन बाधाओं को हटाया नहीं जा सका। दस दिन के भीतर बड़हलगंज बाईपास के पास सरयू नदी पर बन रहे दूसरे पुल पर भी आवागमन शुरू हो जाएगा। पुल के एक लेन पर 18 अप्रैल से ही वाहनों का संचलन हो रहा है। दूसरे पुल पर भी आवागमन शुरू हो जाने से जाम से राहत तो मिलेगी ही मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी समेत कुछ अन्य जिलों का सफर भी आसान हो जाएगा। हाईवे का काम करा रही जेपी फर्म के अधिकारियों का दावा है कि सड़क सहित जगह जगह स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा करा लिया गया है।
गोरखपुर.वाराणसी फोरलेन पर न्यू ईयर का तोहफा
सीएम सिटी की पहचान वाले गोरखपुर से गंगा किनारे वाराणसी तक पहुंचना अब और आसान होने जा रहा है। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन परियोजना के तहत बड़हलगंज बाईपास पर सरयू पुल के दूसरे लेन पर नए साल से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। अभी तक जो काम बाकी है वे भी अगले महीने के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे। गोरखपुर.वाराणसी फोरलेन परियोजना के तहत गोरखपुर से बड़हलगंज 65.62 किलोमीटर तक का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है। यहां घाघरा ;सरयू नदी पर पुल का दूसरा लेन भी लगभग तैयार हो गया है। बड़हलगंज बाईपास फोरलेन मार्ग पर पुल का दूसरा लेन नहीं बन पाने की वजह से कुछ वाहन पटना घाट तिराहा, दोहरीघाट पुल होते हुए जाते थे।
यूपी के ये 7 प्लाजा रहेंगे टोल फ्री रहेगें। चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल, .लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, वाराणसी मार्ग पर हंड़िया टोल मेला प्रशासन के अनुसार इस बार कुंभ में लगभग 55 प्रतिशत श्रद्धालु अपनी कारों, जीपों, बसों, ट्रकों और ट्रैक्टरों से पहुंचेंगे। वहीं 45 प्रतिशत लोग ट्रेन, बस और हवाई यात्रा का इस्तेमाल करेंगे। रेलवे ने भी कुंभ के लिए बड़ी तैयारी की है। इस दौरान 1200 स्पेशल ट्रेनें और 7000 से अधिक बसें चलाने की योजना बना रहा है।