यूपी के गोरखपुर में बनेगा 4 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज, बिहार और लखनऊ जाने वालों को मिलेगी राहत
.jpg)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. कालेसर जीरो प्वाइंटर से सहजनवां कस्बे तक लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 4 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है. माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी और काम शुरू हो जाएगा.
इसके बनने से बिहार के मुजफ्फरपुर से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही गीडा के उद्यमियों और वहां काम करने वालों के लिए आसानी होगी. जाम से परेशान लोग पहले भी इस रूट पर एक रास्ता बनाने की मांग कर चुके थे.
गीडा के डेवलपमेंट के साथ ही कालेसर से सहजनवां के बीच ट्रकों की आवाजाही बढ़ी. साथ ही गोरखपुर शहर के साथ-साथ देवरिया, कुशीनगर और बिहार से आने वाली गाड़ियों के चलते कालेसर से सहजनवां के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमेशा भीड़ रहती है. अगर किसी भी वजह से गाड़ियों की रफ्तार कम हो जाए तो घंटे भर के भीतर लंबा चौड़ा जाम लग जाता है.

जानकारों का मानना है कि चूंकि इस मामले में सीएम योगी की खुद रुचि है और वह उनका गृह जनपद भी है इसलिए प्रोजेक्ट को मंजूरी जल्दी मिल सकती है.
डीएम कृष्णाम करुणेश ने जानकारी दी कि गीडा और कालेसर में जाम की वजह से ओवर ब्रिज का काम जरूरी है. प्रस्ताव अनुमोदित होते ही काम