मॉडल और मॉर्शल आर्टिस्ट हैं लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली पूजा भालेकर

मॉडल और मॉर्शल आर्टिस्ट हैं लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली पूजा भालेकर
मॉडल और मॉर्शल आर्टिस्ट हैं लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली पूजा भालेकर

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. उन्हें लोग अलग सोच का मालिक कहते हैं. उनकी डिफरेंट विचारधारा ने ही आज उन्हें द ग्रेट राम गोपाल वर्मा बनाया है. एक बार फिर से वो अपनी फिल्म लड़की के जरिए लोगों को मनोरंजित करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.

इंडो-चाइनीस प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म में लीड रोल पूजा भालेकर, शिवम मल्होत्रा, प्रतीक परमार और अभिमन्यु सिंह निभा रहे हैं. फिल्म में पूजा भालेकर मार्शल आर्ट के करतब दिखाते नजर आ रही हैं.

फिल्म जूनून, लक्ष्य और प्रेम के बीच फंसी लड़की की कहानी है, जिसे जीवन में हर चीज पाने के लिए काफी संघर्षों से गुजरना पड़ता है, अब वो उसमें कामयाब होती है या नहीं ये तो फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन कोई शक नहीं फिल्म में बिकिनी पहने एक्ट्रेस को मारधाड़ करते हुए देखने के लिए लोग बेचैन हैं.

फिल्म के आठ मिनट के अब तक के सबसे लंबे ट्रेलर में वो सारे मसाले नजर आ रहे हैं, जो फिल्म को चलाने के लिए चहिए. फिल्म में एक्ट्रेस पूजा काफी सेक्सी और बोल्ड अंदाज में हैं. समुद्र के किनारे उनके दिए बहुत सारे बोल्ड सींस को देखकर किसी को भी पसीना आ सकता है.

Read Below Advertisement

तो फिल्म के ट्रेलर में वो लगभग अस्सी प्रतिशत जगह बिकिनी पहने ही नजर आ रही हैं तो वहीं फिल्म के ट्रेलर में उनके और एक्टर के बीच कई लिपलॉक सींस भी हैं.

ट्रेलर के आउट होते ही अब हर कोई पूजा के ही बारे में जानना चाहता है. मालूम हो कि लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही पूजा भालेकर मूलरूप से महाराष्ट्र की ही रहने वाली हैं. वो एक मॉडल और मॉर्शल आर्टिस्ट हैं और इसी कारण रामू ने उन्हें अपने किरदार के लिए चुना है.

उनके चाहने वाले उन्हें लेडी ब्रूस ली ही कहकर पुकारते हैं और यही वजह रही को पूजा ने इस फिल्म के लिए हां बोल दी. सोशल मीडिया अकाउंट की तस्वीरें ये बताती हैं कि पूजा भालेकर रीयल लाइफ में भी बहुत ज्यादा बोल्ड हैं.

On

ताजा खबरें

टूटी बसें, बिखरा सिस्टम: यूपी में हर सफर खतरे की घंटी क्यों बन गया है?
जातिवादी मानसिकता का ज़हर: महोबा में दलित दंपती पर अत्याचार की दिल दहला देने वाली घटना
गोरखपुर में पुलिस बनी गुंडा: ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटा, CCTV में कैद खाकी की गुंडागर्दी
इस गांव में मजबूरी बनी मजहब: हजारों लोगों का हो चुका है धर्म परिवर्तन
झांसी की सड़कों पर सुलगता गुस्सा: बिजली कटौती से तड़पते लोग, सड़क पर उतरे बच्चे-बुज़ुर्ग
लश्कर आतंकी सैफुल्ला की मौत पर गरमाई सियासत: बृजलाल बोले – अखिलेश यादव माफी मांगें
सरकारी दफ्तर में डॉक्टर बनाता था अश्लील वीडियो! पत्नी के आरोपों से हड़कंप
यूपी के इस जिले में शहरी क्षेत्र में होगा नवीनीकरण, विकास की रफ्तार होगी तेज
यूपी के इस जिले में यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा, बस अड्डा होगा बेहतरीन
यूपी के इस जिले में होगा नए ओवरब्रिज का निर्माण, ग्रामीणों के लिए राहत भरी ख़बर