Indian Railway News: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान! अब मिलेगी ये सजा?

Indian Railway News: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान! अब मिलेगी ये सजा?
indian railway ticket news (1)

बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वालों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि जो लोग बिना टिकट यात्रा करे उसकी फोटो प्लेटफॉर्म पर लगाओ. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग एकाध बार बिना टिकट पकड़े जाते हैं तो उनको समझाओ. लेकिन अगर कोई 10 बार से ज्यादा पकड़ा जाता है तो उसकी फोटो प्लेटफॉर्म पर लगाओ कि ये सज्जन उस तारीख को यहां पकड़े गए.

पीएम ने कहा कि इससे ये होगा कि अगर कभी किसी के बगल कोई बिना टिकट वाला बैठा तो अमुक खुद ही टीसी को बताएगा कि इनको चेक करिए ये बिना टिकट वाले हैं. इससे करप्शन में कंट्रोल भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

एबीपी न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है, 100 प्रतिशत सैचुरेशन पर काम करना.  अगर मेरे पास 4 करोड़ घर हैं तो बिना किसी भेदभाव के हमें 4 करोड़ लाभार्थियों को घर देना है. सबका साथ, सबका विकास, हमारे लिए केवल नारा नहीं है, बल्कि मेरी हर चीज में इसकी प्रैक्टिस है.

Read Below Advertisement

मोदी ने कहा कि मेरा कहना है कि संविधान की भावना का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि जब संविधान बना तो सहमति से विचार बना कि हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते हैं. लेकिन आज ये (कांग्रेस)  धर्म के आधार पर आरक्षण करना चाहते हैं, जो संविधान का अपमान है.

पीएम ने कहा कि वो नामदार हैं, हम कामदार हैं. इसलिए हमारे नसीब में गाली-गलौच और अपमान लिखा हुआ है.ये मेरे लिए नया भी नहीं है, क्योंकि मैं बचपन से ऐसे ही जिंदगी गुजारते आया हूं. इसलिए मैं मानकर चलता हूं कि मैं सहन कर लूंगा.

पीएम ने कहा कि 2014 से 2019- अफसर भी हेजिटेंश में थे कि मामला बताएं या न बताएं, ऑनरशिप कौन लेगा। 2019 से 2024- अफसरों को विश्वास हुआ कि ये आदमी कमिटेड है और उन्होंने मेरा जीवन भी देखा और उन्हें लगा कि ये और पॉलिटिशियन से अलग है। इसके बाद मुझे सिस्टम का सपोर्ट मिला।   2024 से 2029- शायद ये लड़ाई अब जनता उठा लेगी और जनता मुझे भरपूर सूचनाएं देगी कि कहां क्या भ्रष्टाचार हो रहा है। जनता को अब विश्वास हो चुका है कि उसका कोई रक्षक है। इसके बाद मास मूवमेंट बन जाएगा और लोग भ्रष्टाचार करने से डरेंगे।

On

ताजा खबरें

यूपी में इस जगह पानी को लेकर ग्रामीण परेशान
अब खत्म हुआ खेल! भारत ने पाकिस्तान से हर तरह का व्यापार किया बंद
धोनी ने खुद ही बनाई थी जो टीम, अब वही टीम IPL 2025 में सबसे पहले हुई बाहर!
बस्ती में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी या गलती? भेज दिया 10,000 का चालान, चालक परेशान
RCB टॉप पर होने के बावजूद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है? जानिए वो समीकरण जो बदल सकता है पूरा खेल!
IPL 2025: करोड़ों में बिके ये खिलाड़ी रहे सबसे बड़े फ्लॉप, नाम बड़ा लेकिन काम बेहद छोटा!
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्स्प्रेस-वे पर जाने कितना लगेगा टोल
यूपी के इस जिले में 150 से ज्यादा स्कूल होंगे बंद!
यूपी में इस रूट पर अंडरपास का काम शुरू, नहीं लगेगा जाम
यूपी में सीएम योगी एक्शन में, नक्शे पास होने को लेकर कही यह जरूरी बात