IPL 2025: करोड़ों में बिके ये खिलाड़ी रहे सबसे बड़े फ्लॉप, नाम बड़ा लेकिन काम बेहद छोटा!

आईपीएल 2025 का सीज़न अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस बार कई युवा सितारे उभरकर सामने आए हैं—जैसे वैभव सूर्यवंशी, आयुष मात्रे और प्रियांश आर्य। इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से ना सिर्फ अपनी टीमों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि करोड़ों के खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया।
लेकिन हर सीजन की तरह, इस बार भी कुछ ऐसे नाम रहे जिनसे बड़ी उम्मीदें थीं, जिन पर टीमों ने करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन मैदान पर इनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार टीम के लिए बोझ बन गए।
चलिए एक नज़र डालते हैं IPL 2025 के उन फिसड्डी खिलाड़ियों पर जिनका नाम तो बहुत बड़ा था, लेकिन प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप रहा—
Read Below Advertisement

1. रेयान प्रयाग (राजस्थान रॉयल्स)
14 करोड़ में रिटेन किए गए रेयान प्रयाग को इस बार संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी दी गई। लेकिन 11 मुकाबलों में सिर्फ 282 रन और स्ट्राइक रेट 160 के बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। इतने बड़े नाम के बावजूद उन्होंने टीम को लीड करने में असफलता दिखाई। नतीजा—राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
2. ईशान किशन (मुंबई इंडियंस)
पहले ही मैच में 106 रनों की पारी ने उम्मीदें बढ़ा दी थीं, लेकिन उसके बाद कुल 9 मैचों में महज 86 रन और सीजन में कुल 196 रन ही बना पाए। 11 करोड़ 25 लाख में बिके ईशान के लिए यह सीजन एक बुरे सपने जैसा रहा। लगातार फ्लॉप होने के कारण मुंबई की हालत भी बिगड़ती चली गई।
3. वेंकटेश अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स)
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया लेकिन फिर 23 करोड़ 75 लाख में दोबारा खरीदा। इतनी भारी कीमत चुकाने के बाद उम्मीदें भी उतनी ही ऊंची थीं, लेकिन उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए। बतौर इंपैक्ट प्लेयर वो लगातार खेले, लेकिन सवाल यह है कि क्या 23 करोड़ का कोई इंपैक्ट प्लेयर होता है? प्रदर्शन पूरी तरह से निराशाजनक रहा।
4. आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)
हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद थी कि रसेल बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाएंगे, लेकिन 10 मैचों में केवल 72 रन और 8 विकेट ही हासिल कर सके। सिर्फ 21 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही। 12 करोड़ में खरीदे गए इस दिग्गज का ये सीजन बेहद खराब रहा।
5. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
रसेल के बराबर ही 12 करोड़ में खरीदे गए नरेन ने इस बार 378 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी गेंदबाजी फीकी रही। 10 विकेट के साथ उनका स्ट्राइक और इकॉनमी दोनों ही कमजोर रहे, जिस वजह से केकेआर को लगातार संघर्ष करना पड़ा।
6. मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद)
10 करोड़ की कीमत चुकाने के बाद शमी से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद थी। लेकिन 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट और 11 से ऊपर की इकॉनमी रेट ने सबको चौंका दिया। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल में उनका असर नहीं दिखा। नतीजा ये रहा कि एसआरएच भी संघर्ष करती रही।
7. पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद)
18 करोड़ में खरीदे गए कमिंस इस बार टीम के कप्तान थे। हालाँकि उन्होंने टीम को एक हद तक संभाला भी, लेकिन खुद का प्रदर्शन 10 मैचों में सिर्फ 10 विकेट तक ही सीमित रहा। उनकी गेंदबाजी में धार की कमी साफ दिखाई दी। कीमत और नाम बड़े थे, लेकिन योगदान अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।
8. राशिद खान (गुजरात टाइटंस)
18 करोड़ में गुजरात ने राशिद को रिटेन किया लेकिन इस बार ये जादूगर स्पिनर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। 10 मैचों में सिर्फ 7 विकेट और 9 की इकॉनमी रेट ने साबित किया कि बल्लेबाज़ अब उन्हें पढ़ने लगे हैं। उनकी गेंदों पर अब आसानी से रन बन रहे हैं, और विकेट कम आते जा रहे हैं।
IPL हर साल युवाओं के लिए सुनहरा मौका होता है और दिग्गजों के लिए अपनी काबिलियत को साबित करने का प्लेटफॉर्म। लेकिन इस बार कई नामी खिलाड़ियों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। करोड़ों में बिकने के बावजूद ये खिलाड़ी ना तो टीम को जीत दिला सके, ना ही खुद का प्रदर्शन बचा सके।
उम्मीद करते हैं कि ये खिलाड़ी अगली बार से न सिर्फ दाम के हिसाब से, बल्कि मैदान में अपने खेल से भी खुद को साबित करें।