यूपी के इन जिलों में विस्तार योजना को लेकर होगा यह काम, सीएम योगी ने कही यह जरूरी बात

यूपी के इन जिलों में विस्तार योजना को लेकर होगा यह काम, सीएम योगी ने कही यह जरूरी बात
CM News

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 12 प्रमुख शहरों में आवासीय योजनाओं की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इस पहल का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्या और आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है.

स्थानीय विकास को बढ़ावा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन शहरों के विकास प्राधिकरणों से प्रस्ताव प्राप्त करें और उन्हें शीघ्र लागू करें. उन्होंने कहा कि यह कदम शहरी विकास को गति देगा और लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएँ प्रदान करेगा. इस पहल से प्रदेश के इन शहरों में शहरीकरण को नियंत्रित करने और लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार की आवश्कता जताई, साथ ही जेपीएनआईएसी को यथाशीघ्र लखनऊ विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री को बताया गया कि आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर को भी दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है,

यह भी पढ़ें: यूपी में 400 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, खर्च होंगे करोड़ों रुपए

जबकि द्वितीय कॉरिडोर का कार्य 2026 तक निर्धारित किया गया है. उन्हे जानकारी दी गई इसी क्रम में लखनऊ मेट्रो परियोजना के अंतर्गत चारबाग से बसंतकुंज तक (11.165 किलोमीटर) प्रक्रिया भी तेजी से जारी है. तेजी से बढ़ते शहरीकरण के चलते लोगों की बढ़ती आवास जरूरतों को पूरा करना. अवैध निर्माणों और अव्यवस्थित बस्तियों पर रोक लगाकर नियोजित और वैध कॉलोनियों का विकास करना. विकास प्राधिकरणों के पास खुद की जमीन की कमी को पूरा करने के लिए उन्हें जमीन खरीदने में सहायता देना. छोटे व मझोले शहरों में नियोजित ढंग से नए शहरी क्षेत्रों का निर्माण कर विकास को संतुलित बनाना. निम्न मध्यम व उच्च वर्ग के लोगों को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार आवासीय सुविधाएँ उपलब्ध कराना. शहरी आधारभूत ढांचे जैसे सड़क, पानी, बिजली, सीवरेज आदि के साथ सम्पूर्ण क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करना.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में सीएम योगी एक्शन में, नक्शे पास होने को लेकर कही यह जरूरी बात

आवास बनवाएगी योगी सरकार

उन्होंने कहा है कि ऐसे जो भी प्रकरण लंबित हैं, एक समय सीमा तय करते हुए उनका निस्तारण कर दिया जाए. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने ये निर्देश भी दिए हैं कि नगरों में जीआईएस आधारित मास्टर प्लान अब तक मंजूर नहीं हुआ है, उसे वर्तमान माह की समाप्ति से पहले मंजूरी दी जाए. मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि कानपुर मेट्रो के मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक 6.7 किमी. लंबे भूमिगत खंड का निर्माण पूर्ण हो गया है और कॉरीडोर 1 और 2 का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, मथुरा, लखनऊ समेत 12 जिलों में जल्द ही नयी आवासीय परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी गई। आधिकारिक बयान में कहा गया है,

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में फोरलेन और ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर काम तेज

मुख्यमंत्री को बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तार/नए शहर संवर्धन योजना के तहत स्वीकृत परियोजनएं जून से दिसंबर 2025 के बीच चरणों में शुरू की जाएंगी. योजना में झांसी, बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा (ककुआ), कानपुर (न्यू कानपुर सिटी योजना), मथुरा (ट्रांसपोर्ट नगर), मुरादाबाद (डिडौसी), बुलंदशहर, गाज़ियाबाद, मेरठ और लखनऊ शहर शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी परियोजनाओं में समयसीमा का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखना चाहिए. आदित्यनाथ ने अधिकारियों को लंबित भवन मानचित्र अनुमोदन मामलों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया और कहा कि बार-बार आपत्तियां जताया जाना अनुचित है. आदित्यनाथ ने विकास प्राधिकरणों में लंबित भवन मानचित्रों के प्रकरणों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है, प्राधिकरण में मानचित्र से जुड़े मामलों में बार-बार आपत्तियां जताया जाना अनुचित हैं, इसे सरल रूप देते हुए एक ही बार में निस्तारित किया जाना चाहिये.

यह भी पढ़ें: बस्ती में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी या गलती? भेज दिया 10,000 का चालान, चालक परेशान

On

ताजा खबरें

अब खत्म हुआ खेल! भारत ने पाकिस्तान से हर तरह का व्यापार किया बंद
धोनी ने खुद ही बनाई थी जो टीम, अब वही टीम IPL 2025 में सबसे पहले हुई बाहर!
बस्ती में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी या गलती? भेज दिया 10,000 का चालान, चालक परेशान
RCB टॉप पर होने के बावजूद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है? जानिए वो समीकरण जो बदल सकता है पूरा खेल!
IPL 2025: करोड़ों में बिके ये खिलाड़ी रहे सबसे बड़े फ्लॉप, नाम बड़ा लेकिन काम बेहद छोटा!
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्स्प्रेस-वे पर जाने कितना लगेगा टोल
यूपी के इस जिले में 150 से ज्यादा स्कूल होंगे बंद!
यूपी में इस रूट पर अंडरपास का काम शुरू, नहीं लगेगा जाम
यूपी में सीएम योगी एक्शन में, नक्शे पास होने को लेकर कही यह जरूरी बात
यूपी के इन जिलों में विस्तार योजना को लेकर होगा यह काम, सीएम योगी ने कही यह जरूरी बात