गोरखपुर जंक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक: इन ट्रेनों का बदला रूट या कैंसिलेशन देखें
.jpg)
उत्तर प्रदेश: यूपी के गोरखपुर रेलवे जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सितंबर के अंतिम हफ़्ते में कुछ दिनों की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इस समय अंतराल में गोरखपुर जंक्शन पर मेगा ब्लॉक किया जाएगा. गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल डबल लाइन से जुड़े नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे.
रेलवे ने इस योजना का प्रस्ताव तैयार करके बोर्ड के पास भेज दिया है. जैसे ही बोर्ड से मंजूरी मिलेगी, नॉन-इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वर्तमान में दोनों रूट्स पर कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जुलाई से अगस्त के बीच ज़्यादातर काम पूरे कर लिए जाएंगे. गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन के निर्माण के लिए धर्मशाला पुल से तरंग चौराहा तक की पुरानी दीवार को तोड़कर वहां नई दीवार निर्मित की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त कैंट से लेकर कुसम्ही तक थर्ड लाइन भी बिछाई जा चुकी है और कुछ ट्रेनों ने वहां से संचालन शुरू भी कर दिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोंडा-बाराबंकी खंड के करनैलगंज, सरयू, जरवल रोड और घाघरा घाट जैसे स्टेशनों पर भी थर्ड लाइन पर अब ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है.
इसी के साथ गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए नया फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण भी किया जा रहा है.
प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 पर एफओबी के पिलर की नींव डालने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए भी आने वाले दिनों में कुछ समय के लिए ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं.
प्लेटफार्म नंबर 3/4 के अलावा, प्लेटफार्म नंबर 5/6, 7/8 और 9 पर भी एफओबी के पिलरों के लिए नींव तैयार की जाएगी. हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग समय पर ब्लॉक लेकर यह कार्य किया जाएगा. प्लेटफार्म नंबर 1 पर यह काम पहले ही पूरा कर लिया गया है.
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि 22 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक गोरखपुर जंक्शन पर मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा और कई ट्रेनों को रोका भी जाएगा.