कल से बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में रूट डायवर्जन, जानें पूरा प्लान
-(1)2.png)
यूपी में कावड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने रूट डायवर्जन तथा ट्रैफिक नियंत्रण पर कड़े निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान मंत्रालय और पुलिस प्रशासन को निम्नलिखित कार्य सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश तय किया गया है. जिसमें भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने तथा ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की योजना बनाई जा चुकी है.
बस्ती में हुआ स्थानीय रूट डायवर्जन
उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कावड़ यात्रा को लेकर के हर जिले में महत्वपूर्ण आगाज किया है इसी बीच बस्ती जिले में श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के डायवर्जन प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस दौरान बस्ती मंडल के तीनों जिलों में कहां-कहां से वाहनों को डायवर्ट कर किस मार्ग से भेजना है इसका योजना बनाया जा चुका है. आगामी 18 जुलाई को शाम 4:00 से 24 जुलाई को सुबह अयोध्या और बस्ती मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है.
जिसमें बताया जा रहा है कि आवश्यकता अनुसार छोटे वाहन जैसे एंबुलेंस आदि को दक्षिणी लेन से संचालित किया जाएगा. राजधानी लखनऊ से बस्ती गोरखपुर की ओर आने वाले वाहन को बाराबंकी से ही रोक कर जरवल रोड करनैललगंज, उतरौला, डुमरियागंज मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को डायवर्ट कर दिया गया है. इस दौरान खलीलाबाद से लखनऊ की तरफ जाने वाला वाहन टेमा रहमत कांटे से दुधारा, बलरामपुर, बासी, बहराइच मार्ग होते हुए राजधानी लखनऊ जाएगा. राम जानकी मार्ग होते हुए आने वाले वाहन धनघटा से हैसर बाजार, लोहरैया, सिकरीगंज होते हुए गोरखपुर की तरफ किया गया है.
बड़ी कार्यवाही सुरक्षा और सुविधाएं
कावड़ यात्रा को देखते हुए गोरखपुर से राजधानी लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेहरावल मार्ग होते हुए डुमरियागंज, बासी, उतरौला, होकर आगे निकल जाएगा. इस दौरान गोरखपुर से आने वाले वाहन को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट करवा दिया गया है अब बस्ती से राजधानी लखनऊ की ओर जाने वाला वाहन मनौरी ओवरब्रिज के नीचे से डुमरियागंज के रास्ते भेज दिया जाएगा.
फिर उसके बाद फुटहिया ओवरब्रिज के नीचे से नगर, कलवारी, टांडा की ओर जाने वाला रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है अंबेडकर नगर से बस्ती की तरफ जाने वाला वाहन कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज मार्ग होते हुए संत कबीर नगर की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. गोरखपुर की तरफ जाने वाला तमाम वाहन को दुर्गा मंदिर मगर से घघसरा, बखिरा, बासी मार्ग होते हुए लोग अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे फिर उसके बाद खलीलाबाद से राजधानी लखनऊ को जाने वाले वाहन मेहदावल, बाईपास, बखिरा, बासी, बलरामपुर, बहराइच मार्ग होते हुए राजधानी लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया है.