यूपी के इस जिले में बनेगा नया औद्योगिक शहर, नोएडा की तरह होगा विकास

यूपी के इस जिले में बनेगा नया औद्योगिक शहर, नोएडा की तरह होगा विकास
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार की परियोजनाएं जनता के लिए वरदान बनकर साबित हो रही है अब इसी कड़ी में एक्सप्रेस में बुंदेलखंड में नोएडा की तर्ज पर बनने वाले औद्योगिक शहर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने इस कार्य को गति देने के लिए विभिन्न योजनाओं की तैयारी कर रहे हैं. 

जालौन से झांसी तक लिंक एक्सप्रेसवे का विस्तार

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड शहर की बुलंदी को तेज रफ्तार कायम करने के लिए अब 115 किलोमीटर लंबा लिंग एक्सप्रेसवे को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से प्रारंभ की जा रही है अब एक्सप्रेस में बुंदेलखंड में निर्माण हो रहे नए शहर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने इस पर प्रगति से तैयारी करना प्रारंभ कर दिया है एक्सप्रेस में जालौन से झांसी तक रफ्तार दिया जाएगा झांसी के निकट बीड़ा नोएडा की तर्ज पर एक नए औद्योगिक शहर बड़े पैमाने पर विकसित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: UPSRTC: 350 बसों का रूट होगा डाइवर्ट, बढ़ेगा किराया

ऐसे में नए-नए उद्योगों से आने से इस नए शहर तथा झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करना अब अति आवश्यक हो गया है जिसका कारण है की जालौन से एरच के बीच यह नया लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण किया जा रहा है इस पर लगभग लगभग 1300 करोड रुपए की धनराशि से लागत आने का संभावना जाहिर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे झांसी के जिन गांव से होकर एक्सप्रेस में का रास्ता साफ होगा उनका नाम तय हो चुका है यह झांसी के चेक मेढका, गरौठा गोगल, मेढका, कुंडरी, भदरवारा बुजुर्ग, डुंडी, अंडोल, मलहेटा, अहरौरा, स्किल बुजुर समेत कुल 63 गांव से होकर गुजरेगा. 

यह भी पढ़ें: देवरिया से यह रूट होगा तीन लेन, सीएम योगी ने किया था ऐलान

जानिए लिंक एक्सप्रेसवे की तैयारी कैसा है ?

इस योजना के माध्यम से अभी यह अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है इन रास्तों को लेकर ड्रोन सर्वे लगातार कराया जा रहा है जिसमें उम्मीद किया गया है कि एक महीने के ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा फिर उसके बाद एक्सप्रेसवे का रास्ता साफ हो जाएगा उसके बाद दूसरे चरण में काम प्रारंभ हो जाएगा. इस दौरान जालौन से एरच के बीच लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 115 किलोमीटर लंबी तय किया गया है. एरच से आगे यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से मिल ही जाएगा इस योजना को पूरा होने से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के चित्रकूट तथा झांसी नोड में लग रहे रक्षा उद्योग से संबंधित गतिविधियों को व्यापक स्तर से बढ़ावा मिलने में आसानी होगी.

यह भी पढ़ें: कल से बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में रूट डायवर्जन, जानें पूरा प्लान

इस दौरान सरकार से भारी निवेश की उम्मीद की गई है इसके साथ-साथ नए लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर वाहन की आवाजाही और भी बढ़ जाएगी. बुंदेलखंड में फार्मा पार्क पहले से निर्माण किया जा रहा है इस नए लिंक एक्सप्रेसवे से राजधानी दिल्ली, आगरा, लखनऊ सड़क मार्ग से पूर्वांचल जाना भी काफी अब आसान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से लिंक एक्सप्रेसवे प्रारंभ में चार लेन का निर्माण कार्य करवाया जाएगा लेकिन आगे चलकर इस 6 लेन तक विकसित किए जाने की भी तैयारी है. अब जमीन का अधिग्रहण इसी के अनुरूप ही होगा. जमीन अधिग्रहण पर करीब करीब 228 करोड रुपए खर्च होने की संभावना की गई है सरकार ने कुछ धनराशि की सवीकृति भी कर दी है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन इलाकों में मिलेगी 24 घंटे बिजली

On