UPSRTC: 350 बसों का रूट होगा डाइवर्ट, बढ़ेगा किराया

UPSRTC: 350 बसों का रूट होगा डाइवर्ट, बढ़ेगा किराया
Uttar Pradesh News

यूपी में प्रदेश भर में बस यात्रा के किराया में बढ़ोतरी कई कारणों की वजह से हो चुकी है. जिसमें इसका सीधा प्रभाव आम यात्रा और छात्रों की जेब पर भारी असर पड़ चुका है लेकिन परिवहन निगम वित्तीय स्थिरता बनाए रखना चाहती है जिसमें समांतर में यह भी जरूरी है कि यात्रियों को अच्छा नियमित तथा किफायती परिवहन विकल्प उपलब्ध करवाया जाए. 

बढ़ गया बसो का किराया जानिए क्यों

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद जिले में परिवहन निगम ने अब 350 रोडवेज बस के डायवर्जन के लिए अंतिम रूट पर रोड मैप तैयार किया जा रहा है. इस रूट में बदलाव होने से रोजाना करीब करीब 50000 यात्रियों पर अतिरिक्त किराए का भार जेब पर पड़ सकता है. अब वर्तमान समय में रोड के बीच में पडने वाले शहर के यात्रियों को रोडवेज बस सेवा का लाभ बाधित होने पर परेशानी का सामना भी इन सभी यात्रियों को करना पड़ सकता है इस बीच हरिद्वार और ऋषिकेश का रूट पहले ही बदल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: UP: ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का एक्शन, 293 ई-रिक्शा जब्त

इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर के एनएच 9 बंद होने के कारण आगामी 18 जुलाई की रात से डायवर्सन के कारण कौशांबी डिपो से गढ़मुक्तेश्वर, कालागढ़, संभल, धामपुर, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, बरेली के लिए संचालित बसों का रूट बदल दिया जाएगा. जिसमें शहर से बाहरी वाहनों पर रोक लगने पर गाजियाबाद डिपो से मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जा के लिए संचालित बसों का रूट बदल दिया जाएगा अब इन शहरों के लिए संचालन बेसन के रूट डायवर्जन से किलोमीटर भी बढ़ने की उम्मीद की गई है. मोहन नगर से भारी वाहनों का डायवर्सन यातायात विभाग के कागजों में प्रारंभ करवा दिया गया है अभी भी अंदर बस संचालित होता हुआ कुछ दिखाई दे रहा है जिन शहरों में बस का संचालन मोहन नगर से किया जा रहा है अब उन बसों का संचालन अप गेट होते हुए एनएच 9 से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 457 किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे करोड़ों रुपए

जानिए डायवर्जन की पूरी यथा स्थिति

इस दौरान इस फैसले के अंतर्गत साधारण बस की एक किलोमीटर दूरी बढ़ने पर 1.30 रुपए के हिसाब से किराए में वृद्धि हो गई है अब इसी तरह एयर कंडीशन बस का किराया भी प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ने की उम्मीद की गई है अकेले कौशांबी डिपो से बरेली रास्ते पर पांच रीजन की करीब करीब 100 बस से रोजाना 20000 यात्री सफर आए दिन करते हैं अब इसी तरह धामपुर और कालागढ़ के लिए करीब 6 से 7 हजार यात्री सफर करते रहते हैं अब कुल मिलाकर रोजाना करीब करीब 50000 से अत्यधिक यात्री यात्रा को अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ेगा. इसी बीच अधिकारियों का कहना है कि लंबे रूट की बस में 50 से ₹100 तक किराया वृद्धि किया जा सकता है इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन को अपडेट किया जा रहा है मेरठ रोड और मोदीनगर में बंद होने से बीते कई दिनों से डायवर्सन चल रहा है यहां से मेरठ जाने वाली बसों को दिल्ली तथा मेरठ एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कल से बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में रूट डायवर्जन, जानें पूरा प्लान

अब शहर में पूरी तरह बस के प्रवेश पर रोक लग जाने के कारण अलीगढ़ और बुलंदशहर का बस संचालन के लिए लाल कुआं पर अस्थाई बस अड्डा निर्माण करवाया जा रहा है वही मेरठ की बस का संचालन डासना से किया जाएगा. कौशांबी डिपो से बरेली का रूट वर्तमान समय में यह रूट कौशांबी, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली डायवर्सन की स्थिति कौशांबी, बुलंदशहर, अनूपशहर, संभल, मुरादाबाद, बरेली फिर उसके बाद कौशांबी डिपो से कालागढ़ का रूट वर्तमान समय में रूट कौशांबी, धामपुर, कालागढ़ अब डायवर्सन होने पर कौशांबी, किठौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, धामपुर, अफजलगढ़, कालागढ़ तय किया गया है. इस दौरान कौशांबी से गढ़मुक्तेश्वर का रूट वर्तमान समय का रूट कौशांबी हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर डायवर्सन की स्थिति कौशांबी, बुलंदशहर, स्याना, गढ़मुक्तेश्वर किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में दो एक्सप्रेसवे कनेक्ट करने की तैयारी, घटेगा यात्रा का समय

On