UP: ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का एक्शन, 293 ई-रिक्शा जब्त

UP: ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का एक्शन, 293 ई-रिक्शा जब्त
UP: ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का एक्शन, 293 ई-रिक्शा जब्त

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित कानपुर शहर की सड़कों पर दौड़ रहे बिना पंजीकरण और बिना क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शों पर अब प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम की बढ़ती समस्या पर काबू पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है.

मंगलवार की सुबह से डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार, एडीसीपी अर्चना सिंह, और सेंट्रल ज़ोन के इंस्पेक्टर राजकिशोर यादव समेत अन्य अधिकारियों ने मिलकर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों ई-रिक्शों को रोका गया और जिनके पास कागज़ात नहीं थे, उन्हें सीज कर दिया गया है. प्रशासन की मानें तो यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और जल्द ही शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर व सुगम बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 12 गाँव में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू, बनेगा बाईपास

 पिछले रविवार से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 293 ई-रिक्शों को जब्त किया जा चुका है. यह कार्रवाई ट्रैफिक डीसीपी रवीन्द्र कुमार की अगुवाई में की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों जैसे घंटाघर, परेड, नौबस्ता, किदवई नगर, कल्याणपुर और वीआईपी रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा नया औद्योगिक शहर, नोएडा की तरह होगा विकास

शहर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो के लिए 40 रूट निश्चित किए गए हैं जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चले. इसके लिए बीते 2 महीनों में 10 अलग-अलग स्थानों पर पंजीकरण के कैंप भी लगाए गए थे. इसके बाद भी शहर में करीब 70,000 से ज्यादा ई-रिक्शे चल रहे हैं, जिनमें से सिर्फ 7,500 ही रजिस्टर्ड हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में छः लेन वाला बनेगा दो एक्सप्रेसवे

इस स्थिति को ठीक करने के लिए नगर निगम ने फिर से पंजीकरण और क्यूआर कोड जारी करने की व्यवस्था शुरू की, परंतु लोगों ने इसमें भी खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब तक सिर्फ 1,651 चालकों ने ही क्यूआर कोड प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें: देवरिया से यह रूट होगा तीन लेन, सीएम योगी ने किया था ऐलान

On