यूपी के इन 12 गाँव में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू, बनेगा बाईपास

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में प्रस्तावित फोरलेन स्टेट हाईवे बाइपास के लिए जमीन का सीमांकन कार्य जोरों-शोरों से किया जा रहा है. भोगांव तहसील के 12 गाँवों में खेतों और जमीनों की नाप-जोख शुरू कर दी गई है.
सीमांकन कार्य में गाटा नंबरों की जांच के साथ-साथ अतिक्रमण की सूची भी बनाई जा रही है. खेतों में उपस्थित ट्यूबवेल, बोरिंग और मकानों जैसे स्थायी निर्माणों का लेखपाल और अभियंताओं की टीम निरीक्षण कर रही है. इसके आधार पर किसानों को मुआवज़ा देने की प्रक्रिया भी चालू हो गई है.
मुख्य अभियंता ए.के. अरुण ने जानकारी दी कि अतिक्रमण की पूरी सूची बनने के बाद मुआवज़े का वितरण शुरू होगा. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जो मुआवज़े की दरें निश्चित करेगी और किसानों को उचित मुआवज़ा दिलवाएगी.
अब तक मेरापुर, सूजापुर, सिवाई भदौरा, ब्योंती खुर्द और मंछना जैसे कई गाँवों में लगभग 60% से अधिक सीमांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
बाइपास को निर्मित कराने के अलावा पर्यावरण को लेकर भी योजना बनाई गई है. फोरलेन बाइपास के बीच में डिवाइडर को हरा-भरा करने का कार्य भी साथ में शुरू हो गया है. इसके लिए बस स्टैंड से नगला सुखू तक सफाई अभियान भी प्रारंभ हो गया है जिससे पौधे लगाने से पहले जमीन साफ और व्यवस्थित हो.
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इस हरियाली मुहिम में भाग लें और पौधों की देखरेख भी करें. इस परियोजना में लगभग 1200 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनमें फाकर, बेजोलियम और अशोक जैसे बड़े छायादार पेड़ शामिल होंगे. पौधों को सुरक्षित रखने के लिए डिवाइडर के दोनों ओर लोहे की जाली भी लगाई जाएगी.