UP में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को झटका, किसानों ने उपजाऊ जमीन देने से किया इनकार

यूपी में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए अधिकृत की जा रही जमीन को लेकर बड़ा मामला सामने आ चुका है जिसमें बताया जा रहा है कि किसानों ने जमीन देने से इनकार कर दिया है यह मामला सुर्खियों में बधा पड़ा हुआ है. परिसर में विरोध जताया गया है कि एक्सप्रेसवे की वजह से उनकी कृषि गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं.
किसानों का जबरदस्त विरोध
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भारतीय किसान यूनियन ने अपने मंच के बैनर तले दिन मंगलवार को किसानों ने तहसील परिसर में महापंचायत की बैठक की है जिसमें किसानों ने दोहराया है कि वह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए अपनी उपजाऊ जमीन किसी भी तरीके से भेंट नहीं करेंगे इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार से सरकार तक पहुंचाने की ही क्यों ना जरूरत पड़े हम सरकार से भी अपनी फरियाद लेकर उनकी चौखट तक जाएंगे.
अगुवाई करते हुए राम सिंह ने की तथा संचालन चंद्रेश सिंह ने बखूबी से किया है इस बीच एसडीएम संजय कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेंट करके अपनी समस्या को बताया गया है इसी पंचायत में तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह ने और मंडल उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह ने बताया है कि किसान अलीगढ़ से आगरा तक निर्माण किया जा रहा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देना चाहते हैं.
किसानों ने कहा उपजाऊ जमीन नहीं देंगे
इन्होंने सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द इस पर हमारे हक में फैसला होना चाहिए. इस मामले के दौरान उन्होंने आगे कहा है कि नहर तथा रजबहो का पानी प्रत्येक किसान को मिलने में बड़ी परेशानी होती है अब इसलिए नाली और चकरोड निकल जाएंगे किसानों से मिलने के लिए लेखपाल के बैठने का समय और स्थान निर्धारित किया जा रहा है.
गांव परसोरा में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण में ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयोग करवाया है और एक पड़ोसी के मकान में वर्षा का पानी जाने से भारी नुकसान का खामियाजा भूकतना पड़ा. इस मामले को लेकर एसडीएम को शिकायती पत्र भी भेंट किया गया है लेकिन कार्यवाही किसी भी तरीके से धरातल पर नहीं दर्शाया गया है गांव परसौरा सहपऊ मैं कुछ लोगों ने बिजली कनेक्शन करा कर रखा है वह चामड़ माता मंदिर है लेकिन मंदिर का कनेक्शन अभी तक नहीं किया गया है.