यूपी के इस जिले में छः लेन वाला बनेगा दो एक्सप्रेसवे

यूपी के इस जिले में छः लेन वाला बनेगा दो एक्सप्रेसवे
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार लगातार सड़क नेटवर्क को मजबूती और निर्माण पर जोर दे रही है. खासकर ग्रामीण तथा धार्मिक स्थल जोड़ने वाली सड़क परियोजनाओं पर प्रयासरत है. जिसका उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी, दुर्घटना को कम करना, आर्थिक सामाजिक को गति देना, ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुव्यवस्थित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. 

यूपी में बिछाया गया सड़कों का जाल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को निगरानी में रखते हुए राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि राजधानी लखनऊ एक्सप्रेसवे के बाद दो और एक्सप्रेसवे में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा की व्यवस्था कराई जाएगी. अलीगढ़ तथा ग्वालियर एक्सप्रेसवे का निर्माण दो महीने में प्रारंभ हो जाएगा अब निर्माण कार्य 22 से 24 महीने तक चलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है दोनों एक्सप्रेसवे में आगरा से प्रारंभ किए जाएंगे इस दौरान चार्जिंग स्टेशन के अलावा भी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा और 1 से 2 पेट्रोल तथा सीएनजी पंप स्थापित किए जाएंगे इसके साथ-साथ चिन्हित जगह पर कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. यह दोनों एक्सप्रेस में 6 लेन के स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP: ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का एक्शन, 293 ई-रिक्शा जब्त

इस दौरान निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ग्वालियर तथा आगरा खंड द्वारा किया जा रहा है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करने वालों की संख्या तीव्र गति से आसमान को छू रहा है महीने के हर सप्ताह में नए-नए मॉडल मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं इसी वजह से वाहन तीव्र गति से सड़कों पर बढ़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है यह पूरा कार्य 24 माह में पूरा करने का भूमिका तैयार किया गया है खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तथा हाथरस रोड का चौडीकरण किया जाएगा. और इसमें डिवाइडर भी बनाया जाएगा टेढ़ी बगिया चौराहे से रामबाग चौराहे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन इलाकों में मिलेगी 24 घंटे बिजली

ग्वालियर एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का विस्तार

इस योजना के माध्यम से ग्वालियर एक्सप्रेसवे के एक तरफ से दो और दूसरी तरफ दो होंगे जिसमें एक पॉइंट में एक समय में दो वाहन चार्ज किए जाएंगे. जिसमें 15 से 20 मिनट का ही समय लग पाएगा अब इसी तरह से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ दो-दो स्टेशन का निर्माण करवाया जा रहा है महिला तथा पुरुष शौचालय अलग-अलग निर्माण किए जाएंगे फूड प्लाजा में वेग तथा नॉनवेज खाना उपलब्ध करवाया जाएगा. ग्वालियर से रोहता और आगरा तक एक्सप्रेसवे का निर्माण 4200 करोड रुपए की धनराशि से करवाया जा रहा है चंबल नदी पर हैंगिंग पर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा अब इसकी अनुमति भी मिल चुकी है अक्टूबर महीने से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ग्वालियर खंड द्वारा कार्य चालू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UPSRTC: 350 बसों का रूट होगा डाइवर्ट, बढ़ेगा किराया

अब यह निर्माण कार्य 24 महीने तक निरंतर चलता रहेगा. एक्सप्रेसवे निर्माण होने से आगरा से ग्वालियर की दूरी लगभग लगभग 88 किलोमीटर तय की गई है जिसमें यह सफर डेढ़ घंटा में पूरा हो जाएगा जिसमें दो से ढाई घंटे तक लगने की उम्मीद की गई है एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड के तीसरे चरण से कनेक्ट किया जाएगा इससे यमुना एक्सप्रेसवे राजधानी लखनऊ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 19 पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. खंदौली से अलीगढ़ एक्सप्रेस वे तक 64 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य होना है यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा जिससे हाथरस और अलीगढ़ पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा 3400 करोड रुपए राशि से निर्माण हो रहा एक्सप्रेसवे का निर्माण अक्टूबर महीने में प्रारंभ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा नया औद्योगिक शहर, नोएडा की तरह होगा विकास

On