देवरिया से यह रूट होगा तीन लेन, सीएम योगी ने किया था ऐलान

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित देवरिया जिले में अब देवरिया-हाटा मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस योजना की रूपरेखा लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रांतीय खंड द्वारा तैयार कर लिया गया है और मंजूरी के लिए सरकार को भेजा गया है.
हरी झंडी मिलते ही, सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा. यह सड़क देवरिया को कुशीनगर जिले के हाटा क्षेत्र के नेशनल हाईवे से जोड़ती है. इसके अतिरिक्त यह गोरखपुर, लखनऊ और बिहार जाने वाले लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है.
स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. हरैया बसंतपुर के वेदव्यास सिंह, पहाड़पुर के मासूम अली, रामपुर गौनरिया के राजू सिंह, गोठा रसूलपुर के प्रधान अरविंद सिंह, अभिमन्यु यादव, विशुनपुर मुरार के हरिकेश यादव और खड़ाइच के राकेश सिंह ने कहा कि इस सड़क हर दिन हजारों लोगों सफर करते है. वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसका चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक हो गया था.
जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में देवरिया दौरे पर आए थे तो उन्होंने स्वयं ही इस मार्ग को चौड़ा करने का ऐलान किया था, उस दौरान स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस सड़क के मुद्दे को विशेष प्रमुखता देते हुए उठाया था.
इस समय यह सड़क डबल लेन (करीब 7 मीटर चौड़ी) है, लेकिन अब इसे 3 लेन (10 मीटर चौड़ी) बनाया जाएगा. लगभग 20 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को चौड़ा करने में लगभग 90 से 95 करोड़ रुपये की लागत आएगी. प्रांतीय खंड ने इसका पूरा प्लान बना लिया है.
सड़क को चौड़ा करने के साथ इसके दोनों ओर पटरी भी बनाई जाएगी. साथ ही चौराहों और बाजार क्षेत्रों में जल निकासी की नाली, सड़क किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स, पुल और पुलियों का विस्तार और मार्ग का सुंदरीकरण जैसे कार्य भी किए जाएंगे, जिससे यह मार्ग अधिक बेहतर व सुरक्षित बन सके.