यूपी के इस जिले में 457 किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे करोड़ों रुपए

यूपी के इस जिले में 457 किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे करोड़ों रुपए
Uttar Pradesh News

यूपी में सरकारी योजनाएं किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और लागत घटाने, खेती को आधुनिक, टिकाऊ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम लिया जा रहा है. केंद्र सरकार ने इन योजनाओं को सही साबित करने के लिए नकदी सहायता, कृषि तकनीकी, बुनियादी ढांचा, ऊर्जा संचार के माध्यम से किसानों की स्थिति सुधारने की दिशा में प्रयासरत है. 

457 किसानों के खाते में पहुंचेगा मुआवजा

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में खलीलाबाद और बहराइच से नई रेल लाइन के लिए मुआवजा देने की प्रावधान को अंतिम चरण में ले जाया जा रहा है खलीलाबाद के 18 और मेहदावल के बीच इन दोनों तहसील के 38 गांव के 457 किसानों के बैंक खाते में इधर चार दिनों में 15.36 करोड रुपए की धनराशि मुआवजा देने का तैयारी तीव्र गति से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा नया औद्योगिक शहर, नोएडा की तरह होगा विकास

इस दौरान किसानों के बैंक के में बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, पता और नाम मिलन का काम तेज रफ्तार से किया जा रहा है. इस दौरान खलीलाबाद तहसील के बारीगांव, नाजीरजोत, चीठ्टापार, मकदूमपुर सहित 18 गांव के 157 प्रभावित किसानों का मुआवजा तय किया जाएगा इसी बीच मेहदावल तहसील के पसाई, धोबहा, भैसामाफी, नेतारीकला समेत 20 गांव के 300 प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस प्रकार से इन दोनों तहसील के 38 गांव के 457 प्रभावित किसानों के बैंक के खाते में 15 करोड़ 36 लख रुपए का मुआवजा चार दिन के भीतर भेज दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बनेगा 13 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, पास के जिलों को भी होगा फायदा

क्या-क्या डॉक्यूमेंट से जांच करना होगा जानिए

इस योजनाओं में विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया है कि किसानों के बैंक के खाता संख्या नंबर नाम और पता आईएफएससी कोड मिलान आवश्यक रूप से करने की कार्य किया जा रहा है इसमें नई रेल लाइन 240 किलोमीटर लंबा तैयार किया जाएगा इस दौरान जिले में 35 किलोमीटर दूरी पर रेल की पटरी बिछाई जानी है अब इसके लिए खलीलाबाद के 31 और मेहदावल के 25 इन दोनों तहसील के 56 गांव चिन्हित कर लिया गया है इन गांवों के लगभग लगभग 5300 प्रभावित किसानों को भूमि अधिकृत की जानी है

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन इलाकों में मिलेगी 24 घंटे बिजली

इन दोनों तहसील के 42 गांव के प्रभावित किसानों की भूमि अधिकृत धीरे-धीरे की जा रही है अधिकृत भूमि पर रेलवे की कार्यदायी संस्था जेपीयू इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड रायपुर और छत्तीसगढ़ भूमि पाटने, उसे समतल करने, अंडरपास निर्माण बनाना सहित अन्य काम किया जा रहा है. इस दौरान पूर्व में इन दोनों तहसील के 4744 प्रभावित किसानों के बैंक खाते में 342 करोड रुपए की धनराशि मुआवजा भेज दिया गया है कोर्ट प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का प्रावधान अंतिम चरण में जा पहुंचा है जल्द से जल्द ही 38 गांव के 457 प्रभावित किसानों को मुआवजा उनके बैंक में ट्रांसफर करवा दिया जाएगा नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से कार्य इधर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कल से बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में रूट डायवर्जन, जानें पूरा प्लान

On