यूपी में इस जगह 200 करोड़ रुपए से बनेगा ओवरब्रिज

यूपी में इस जगह 200 करोड़ रुपए से बनेगा ओवरब्रिज
यूपी में इस जगह 200 करोड़ रुपए से बनेगा ओवरब्रिज

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित बलरामपुर शहर के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रति दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है. शहरवासियों को ट्रैफिक के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जब ट्रेन गुजरती थी तो सड़क पूरी तरह बंद हो जाता था और लोग घंटों तक फँसे रहते थे.

इस कारण स्कूल, अस्पताल और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज को निर्मित कराने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ से बिहार के दरभंगा को जाने वाली अमृत भारत ट्रेन का देखें रूट और शेड्यूल

मंगलवार को सदर विधायक पल्टूराम ने अपने कैंप कार्यालय में सेतु निगम अयोध्या इकाई के इंजीनियर आलोक शुक्ल के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें ओवरब्रिज के साथ-साथ एक सर्विस रोड को निर्मित कराने पर भी विस्तार से चर्चा हुई. 

यह भी पढ़ें: UP: ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का एक्शन, 293 ई-रिक्शा जब्त

विधायक पल्टूराम ने कहा कि ओवरब्रिज के निर्मित होने से बलरामपुर शहर को जाम से राहत मिलेगी और यातायात आसानी से पुरा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं इस परियोजना की निगरानी करेंगे और इसे जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए विशेष प्रयास करेंगे. इंजीनियर ने इस योजना पर जानकारी दी कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर 200 करोड़ रुपये खर्च हो सकते है और सभी ज़रूरी तकनीकी काम जल्द शुरू किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 12 गाँव में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू, बनेगा बाईपास

On