Bihar में इस रूट पर नई रेल लाइन का काम जल्द होगा शुरू, समय की होगी बचत, कम हो जाएगी दूरी

Bihar Railway News:

Bihar में इस रूट पर नई रेल लाइन का काम जल्द होगा शुरू, समय की होगी बचत, कम हो जाएगी दूरी
bihar aurangabad news

Bihar Railway News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 नवंबर) को बिहार में 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से किया जाएगा.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 1,740 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से इस रूट पर अब ट्रेन भरेंगी फर्राटा, बढ़ाई गई स्पीड लिमिट

मोदी ने 1,520 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इनमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेल खंड का आमान परिवर्तन, दरभंगा जंक्शन पर रेल यातायात भीड़ को कम करने के लिए दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन, बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करने की दिशा में रेलवे लाइन परियोजनाओं का दोहरीकरण कार्य आदि शामिल हैं.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 150 से ज्यादा स्कूल होंगे बंद!

प्रधानमंत्री ने झंझारपुर-लौकाहा बाजार खंड में ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई. इस खंड में मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत से आस-पास के कस्बों और शहरों में नौकरी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्स्प्रेस-वे पर जाने कितना लगेगा टोल

प्रधानमंत्री ने देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र समर्पित किए. इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध होंगी. इससे जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता और स्वीकार्यता को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवा पर होने वाले कुल खर्च में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की रिहाई के लिए बैड़वा समय माता मंदिर में हवन यज्ञ

इन NH परियोजनाओं का भी उद्घाटन
पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन की गई एनएच परियोजनाओं में एनएच-327ई का चार लेन वाला गलगलिया-अररिया खंड शामिल है. यह कॉरिडोर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच-27) पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गलगलिया तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा. प्रधानमंत्री ने एनएच-322 और एनएच-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने बंधुगंज में एनएच-110 पर एक बड़े पुल का उद्घाटन किया जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा. प्रधानमंत्री ने आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिसमें रामनगर से रोसड़ा तक पक्की शोल्डर वाली दो लेन वाली सड़क का निर्माण, एनएच-131ए के बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा से मनिहारी खंड, हाजीपुर से महनार और मोहिउद्दीन नगर होते हुए बछवाड़ा, सरवन-चकाई खंड आदि शामिल हैं. उन्होंने एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास, एनएच-333ए पर कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवारा बाईपास का भी शिलान्यास किया. और एनएच-82 से एनएच-33 तक चार लेन की लिंक रोड.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में फोरलेन और ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर काम तेज

On

ताजा खबरें

यूपी में इस जगह पानी को लेकर ग्रामीण परेशान
अब खत्म हुआ खेल! भारत ने पाकिस्तान से हर तरह का व्यापार किया बंद
धोनी ने खुद ही बनाई थी जो टीम, अब वही टीम IPL 2025 में सबसे पहले हुई बाहर!
बस्ती में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी या गलती? भेज दिया 10,000 का चालान, चालक परेशान
RCB टॉप पर होने के बावजूद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है? जानिए वो समीकरण जो बदल सकता है पूरा खेल!
IPL 2025: करोड़ों में बिके ये खिलाड़ी रहे सबसे बड़े फ्लॉप, नाम बड़ा लेकिन काम बेहद छोटा!
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्स्प्रेस-वे पर जाने कितना लगेगा टोल
यूपी के इस जिले में 150 से ज्यादा स्कूल होंगे बंद!
यूपी में इस रूट पर अंडरपास का काम शुरू, नहीं लगेगा जाम
यूपी में सीएम योगी एक्शन में, नक्शे पास होने को लेकर कही यह जरूरी बात